Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीराजनीतिकविशेष कवरस्टोरी

कैची धाम नीम करौली महाराज के दर्शन कर आयुक्त दीपक रावत ने जाम की परेशानियों को नजदीक से देखा।

स्थान।नैनीताल
कैची धाम नीम करौली महाराज के दर्शन कर आयुक्त दीपक रावत ने जाम की परेशानियों को नजदीक से देखा।

रिपोर्ट। ललित जोशी

सरोवर नगरी नैनीताल से लगभग 15 किलोमीटर दूर कैंचीधाम जहां आजकल पर्यटकों की अपार भीड़ देखी जा रही है रात दिन जाम होने से तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।
जिसके चलते कुमाऊँ आयुक्त सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर बाबा नीम करौली महाराज के दर्शन कर समस्याओं के निराकरण के लिए व्यस्था को देखा गया।

इस दौरान उन्होंने बाई पास और अन्य पर्यटन सम्बंधी कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। जिससे भवाली, नैनीताल, कैंची धाम आने वाले भक्तों और पर्यटकों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।

आयुक्त दीपक रावत ने सर्वप्रथम भवाली के समीप नैनीबैंड-सेनिटोरियम बाई पास फेस-1 का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने लोनिवि अधिकारियों को कलमठ और चौड़ीकरण के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने हॉटमिक्स कार्य में तेजी लाते हुए प्रत्येक दशा में 15 मई तक पूर्ण करने के निर्देश दिए।
आयुक्त ने सेनिटोरियम रातिघाट फेस -2 का निरीक्षण के दौरान शटल सेवा की जानकारी ली।
इस दौरान उन्होंने शटल सेवा स्थल पर पेयजल, आदि की उचित व्यवस्था करने के निर्देश ईओ नगर पालिका भवाली को दिए। उन्होंने कहा कि लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। इस दौरान उन्होंने सेनिटोरियम रातीघाट बाईपास मार्ग का भी निरिक्षण कर उसे दुरुस्त करने के निर्देश दिए, जिससे पर्यटन सीजन के समय पहाड़ जाने वाले वाहनों को बाई पास से भेजा जा सके।

इसके पश्चात आयुक्त ने रातीघाट के समीप बनाए जा रहे हेलीपैड स्थल का भी निरिक्षण कर जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने बताया कि भविष्य में विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल कैंचीधाम में आने वाले श्रद्धांलुओं एवं पर्यटकों को हैली सेवा से भक्तों को आवाजाही में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। साथ ही स्थानीय लोगों को भी रोजगार मिलेगा।
इस दौरान अधिशासी अधिकारी अभियंता लोक निर्माण नैनीताल रत्नेश सक्सेना ने बताया कि निर्माण हेतु आवश्यक कार्यवाही और ट्रायल कर
नियमानुसार शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा।
भ्रमण के दौरान आयुक्त ने कैंची धाम में पर्यटन विभाग की भूमि पर करीब 63 करोड़ रूपये की लागत से बन रहे मल्टी स्टोरी पार्किंग, ध्यान केन्द्र, पाथवे,ब्रिज आदि कार्यों का निरीक्षण कर
कार्यदाई सस्था लोनिवि के अधिकारीयों से जानकारी ली।
इसके साथ ही विभाग को पार्किंग में पानी और शौचालय की बेहतर व्यवस्था बनाए जाने के साथ ही दिव्यांगों के लिए भी शौचालय आदि भी अलग से व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए।

इस दौरान आयुक्त ने निर्माण कार्य में तेजी लाने और मैन पॉवर बढ़ाने की बात कही। जिससे पार्किंग का निर्माण शीघ्र हो और लोगों को पार्किंग आदि के लिए परेशानी का सामना न करना पड़े और यातायात भी सुचारु रूप से चले।
आयुक्त ने कैंची धाम के समीप शुलभ इंटर नेशनल द्वारा निर्माणाधीन शौचालय का भी निरीक्षण किया, उन्होंने कार्य में तेजी लाने और पर्यटन अधिकारी को समय समय पर निरीक्षण कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।
भ्रमण के दौरान आयुक्त ने 546.75 करोड़ की लागत से बनाए जा रहे सेनिटोरियम भवाली को जोड़ने वाले रानीखेत रोड में बन रहे निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण कर अगले माह तक पुल की दीवार को सड़क तक जोड़ने के निर्देश दिए।
इस दौरान लोनिवि के मुख्य अभियंता पी एस बृजवाल, अपर जिलाधिकारी विवेक राय,सयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता एनएच अनिल पांगती तुषार सैनी सहित अन्य विभागों के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
इस दौरान आयुक्त ने बाबा नीब करौरी के दर्शन का जनपद एवं मण्डल के सुख शांति व समृद्धि की कामना की।

Related posts

उच्च शिक्षा संस्थानों में उद्यमिता और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए Bageshwar में ‘Devbhoomi उद्यमिता योजना’ के लिए Dr. Vivek Kumar को नोडल अधिकारी

khabargangakinareki

Congress के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सांसद Dr. Ram Prakash का 84 साल की उम्र में निधन, पूर्व CM Bhupinder Hooda के करीबी सहयोगी।

khabargangakinareki

ब्रेकिंगः-कुमाऊँ मंडल में नशावृत्ति व बुरी आदतों को रोकने के लिये प्रशासन उठाए ठोस कदम। राज्यपाल गुरमीत सिंह।

khabargangakinareki

Leave a Comment