Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

एडीएम टिहरी ने आपदा के दृष्टिगत नई टिहरी शहर का किया स्थलीय निरीक्षण।‘

 

‘‘एडीएम टिहरी ने आपदा के दृष्टिगत नई टिहरी शहर का किया स्थलीय निरीक्षण।‘‘

जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल द्वारा बुधवार को बैठक में दिये गये निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी ए.के. सिंह ने बरसात सीजन में आपदा के दृष्टिगत उत्पन्न होने वाली स्थिति के समाधान हेतु नई टिहरी शहर का स्थलीय निरीक्षण किया। एडीएम ने नालियों के ऊपर से अतिक्रमण हटाने, नालियों की सफाई, पेयजल लाइनों को उठाकर लगाने तथा डम्पिंग जोन हेतु वन भूमि हस्तान्तरण की कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।

गुरूवार को अपर जिलाधिकारी की अगुवाई में गठित टीम द्वारा द्वारा नई टिहरी शहर का निरीक्षण किया गया।

इस दौरान एडीएम ने दूरदर्शन केन्द्र के समीप लोक निर्माण विभाग की सड़क पर जल निकासी हेतु पानी को अलग-अलग स्थानों से डायवर्ट करने तथा नाली की सफाई करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये।

इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग एवं नगरपालिका को आॅफिसर काॅलोनी तथा कान्वेंट स्कूल के पास बन्द नाली को खुलवाने व नाली के ऊपर कब्जे वाली जाली लगाने को कहा गया, ताकि समय-समय पर नालियों की सफाई में कोई परेशानी न हो।

एडीएम ने कंस्ट्रक्शन एण्ड डेमोलिशन वेस्ट (सी एण्ड डी) के निस्तारण हेतु डम्पिंग जोन के लिए वन विभाग डैम कार्यालय डाइजर तथा ढूंगीधार मे निरीक्षण किया।

इस दौरान सी एण्ड डी वेस्ट के लिए ढूंगीधार में डम्ंिपंग जोन को उपयुक्त पाते हुए संबंधित अधिकारी को वन भूमि हस्तान्तरण की कार्यवाही करने को कहा गया।

इसके साथ ही विधि विहार माॅडल हाउस के समीप बनी नालियों में पेयजल लाइनों को उठाकर लगाने तथा बड़े नाले की साफ-सफाई को लेकर सिंचाई विभाग को पत्र प्रेषित करने को कहा गया।

वहीं एनएच 07ए पर जल निकासी हेतु उचित व्यवस्था करने, डी ब्लाॅक में नाली खुलवाने एवं सफाई करने, हनुमान चैक के पास एनएच के क्षतिग्रस्त पुश्ते को ठीक करवाने, जिला चिकित्सालय के समीप पार्किंग को लेकर नक्शा चैक करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये।

अधिशासी अधिकारी को नालियों के ऊपर से अतिक्रमण हटाने को कहा गया।

इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष नई टिहरी मोहन सिंह रावत, एसडीएम संदीप कुमार, एसडीओ वन प्रभाग टिहरी रश्मि ध्यानी, अधिशासी अभियन्ता विद्युत अमित आनन्द, डीडीएमओ बृजेश भट्ट, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका परिषद् नई टिहरी प्रशान्त कुमार सहित लोनिवि एवं नगरपालिका से वन्दना, प्रीतम सिंह, शिव सिंह सजवाण आदिं अन्य संबंधित उपस्थित रहे।

जिला सूचना अधिकारी
टिहरी गढ़वाल

Related posts

गंगोत्री और यमुनोत्री धाम आने वाले तीर्थयात्रियों की सुविधा को हेल्पलाइन नम्बर जारी।

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 22 जनवरी को जनपद के विभिन्न मंदिरों में हनुमान चालीसा, रामचरितमानस, भजन कीर्तन, भंडारा आदि कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-अंकिता के हत्यारों दोषियों को कड़ी सजा मिले, हर जगह है यही मांग।

khabargangakinareki

Leave a Comment