Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीविशेष कवरस्टोरी

जन-जन की सरकार’ शिविर की समीक्षा बैठक में डीएम ने दिए विभागों को निर्देश।

जन-जन की सरकार’ शिविर की समीक्षा बैठक में डीएम ने दिए विभागों को निर्देश*

*न्याय पंचायतवार रिपोर्ट तलब, दिव्यांग व पेंशन मामलों पर विशेष फोकस*

*यूसीसी से संतृप्त 439 ग्रामों की प्रगति की समीक्षा*

कल मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट के वीसी कक्ष में जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में ‘जन-जन की सरकार’ शिविर की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

जिलाधिकारी ने संबंधित विभागाध्यक्षों को न्याय पंचायतवार सूचना संकलित कर प्रेषित करने के निर्देश दिए। साथ ही दिव्यांग प्रमाण पत्र एवं पेंशन से संबंधित प्रकरणों का विशेष रूप से निस्तारण सुनिश्चित करने को कहा।

बैठक में उद्यान विभाग द्वारा वेदर बेस्ड फसल बीमा योजना में किसानों के पंजीकरण की जानकारी दी गई। शिक्षा विभाग ने छात्रवृत्ति हेतु पंजीकृत छात्रों की स्थिति से अवगत कराया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं की प्रगति, पशुपालन विभाग द्वारा पशुओं के बीमा से संबंधित जानकारी प्रस्तुत की गई।

बैंकिंग विभाग ने अवगत कराया कि वर्तमान में कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुए है।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि मातृ मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य से संबंधित आंकड़ों का संकलन किया जा रहा है।

पंचायती राज विभाग ने यूसीसी से संतृप्त 439 ग्रामों की जानकारी दी।

जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को आयुष्मान कार्ड से संबंधित अद्यतन जानकारी अगली बैठक में प्रस्तुत करने तथा राजस्व विभाग को अविवादित विरासत के दर्ज प्रकरणों की विस्तृत सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

इस बैठक में सीडीओ वरुणा अग्रवाल, प्रभारी अधिकारी पुनर्वास स्नेहिल कुंवर, समाज कल्याण अधिकारी श्रेष्ठा भाकुनी, बाल विकास अधिकारी संजय गौरव, डॉ बृजेश डोभाल, जिला सांख्यिकी अधिकारी साक्षी शर्मा, श्रम अधिकारी आयशा, लीड बैंक से मनीष एवं संबंधित भौतिक एवं वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।

जिला सूचना अधिकारी
टिहरी गढ़वाल

Related posts

सोमवार को जनता मिलन कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ आयोजित । 24 शिकायत/अनुरोध पत्र हुए प्राप्त हुए।

khabargangakinareki

Uttarkashi Tunnel Rescue: सीएम धामी ने बचाव टीमों को दी बधाई

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-सल्ट के कई में बाघ का आतंक, ग्रामीणों ने की पिंजरा लगाने की मांग

khabargangakinareki

Leave a Comment