Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsअपराधटिहरी गढ़वाल

बड़ी ब्रेकिंग:-760 ग्राम अवैध चरस की हुई बरामदगी, दो चरस तस्करों की गिरफ्तारी।

02 चरस तस्करों की गिरफ्तारी, 760 ग्राम अवैध चरस की हुई बरामदगी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा जनपद में चलाए जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान में टिहरी पुलिस को लगातार सफलताएं मिल रही है इसी क्रम में विगत दो दिन पूर्व ही टिहरी पुलिस ने एक व्यक्ति की गिरफ्तारी करते हुए 1.56 Kg अवैध चरस बरामद की गई थी कि आज पुन: टिहरी पुलिस ने 02 चरस तस्करों की गिरफ्तारी करते हुए उनके कब्जे से अवैध चरस बरामद की गई है।
दिनांक 20.01.2022 को थाना लंबगांव पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान चौड़गाढ़ नामक स्थान से 02 व्यक्तियों को 760 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है।
पूछताछ में अभियुक्तगणों ने बताया कि उनके गाव मे सरपंच के चुनाव है। गांव के जवान लड़को को अपने पक्ष में वोट डालने के लिए उन्हें पिलाने हेतु इस चरस को लेकर जा रहे थे।

नाम पता अभियुक्तगण

1:-सोमवीर पुत्र स्व0 रणवीर (उम्र 32 वर्ष)
2:-रोहित पुत्र धरमवीर (उम्र 20 वर्ष)
दोनों निवासीगण ग्राम रभडा थाना गुहाना सदर, जिला सोनीपत, हरियाणा।
अभियुक्त सोमवीर के खिलाफ सोनीपत व दिल्ली मे हत्या व फिरोती के मुकदमे पंजीकृत होना ज्ञात हुआ हैं जिनमें वह जमानत पर है।

बरामदगी

760 ग्राम अवैध चरस (कीमत लगभग
75000/- रुपए)।
पुलिस टीम थाना लमगांव

1-उ0नि0 कुंवर राम आर्य।
2-एच0सी0पी0 राकेश राणा
3-कां0 08 सतवीर
4-कां0 225 घनश्याम।

Related posts

भिलंगना ब्लॉक के रा०उ०मा० विद्यालय कोठियाडा* में एक दिवसीय आपदा संबंधी/त्वरित राहत-बचाव कार्य एवं जगरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA), टिहरी गढ़वाल द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-राजनीतिक दलों के साथ जिलाधिकारी धीराज ने की बैठक।

khabargangakinareki

खाद्य संरक्षा औषधि विभाग ने नई टिहरी में चलाया सघन निरीक्षण अभियान।‘

khabargangakinareki

Leave a Comment