Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तराखंडखेलटिहरी गढ़वालदिन की कहानीविशेष कवरस्टोरी

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनपद टिहरी गढ़वाल में आयोजित की गई क्रॉस कन्ट्री दौड़।‘

‘‘स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनपद टिहरी गढ़वाल में आयोजित की गई क्रॉस कन्ट्री दौड़।‘‘

‘‘जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिला मुख्यालय डाइजर में क्रॉस कन्ट्री दौड़ को हरी झण्डी दिखाकर किया शुभारम्भ।‘‘

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बुधवार को जिला प्रशासन एवं जिला खेल विभाग के तत्वाधान में क्रॉस कन्ट्री दौड़ का आयोजन किया गया।

क्रॉस कन्ट्री दौड़ अण्डर 14 आयु वर्ग बालक/बालिका तथा ओपन महिला/पुरूष दो वर्गाें में आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने जिला मुख्यालय डाइजर में क्रॉस कन्ट्री दौड़ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

अण्डर 14 आयु वर्ग बालक/बालिका की दौड़ डाइजर से आईटीआई तक तथा ओपन महिला/पुरूष की दौड़ डाइजर से गणेश चौक तक आयोजित की गई।

क्रॉस कन्ट्री दौड़ में एक से पांच तक स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी द्वारा पुरस्कृत किया गया।

क्रॉस कन्ट्री दौड़ अण्डर 14 बालक वर्ग में आर्यन रावत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि द्वितीय अभिषेक रावत, तृतीय शौर्य रावत, चतुर्थ साहिल सजवाण तथा पंचम स्थान पर अग्रिम चौहान रहे।

अण्डर 14 बालिका वर्ग में आभा शाह ने प्रथम स्थान, ईशिका नेगी द्वितीय, दीपिका बिष्ट तृतीय, मान्यता तोमर चतुर्थ तथा रंजना भण्डारी ने पंचम स्थान प्राप्त किया।

वहीं क्रॉस कन्ट्री दौड़ ओपन महिला वर्ग में आईशा ने प्रथम, सिमरन द्वितीय, वैशवी तृतीय, महक चतुर्थ तथा मानसी ने पंचम स्थान प्राप्त किया, जबकि ओपन पुरूष वर्ग में मंयक नेगी ने प्रथम, प्रियांशु नेगी द्वितीय, अमन नकोटी तृतीय, रितिक सजवाण चतुर्थ तथा रोहन राणा ने पंचम स्थान प्राप्त किया।

मुख्य विकास अधिकारी ने नशामुक्ति के बारे में बताते हुए बच्चों के उज्वल भविष्य की कामना की।

इस मौके पर जिला क्रीडा अधिकारी दीपक रावत, युवा कल्याण अधिकारी पंकज तिवारी, नेहरू युवा केन्द्र अधिकारी ए.के. सिद्ध, जिलाध्यक्ष भाजपा राजेश नौटियाल, सचिव फुटबाल संघ दिनेश राणा, उपक्रीड़ा अधिकारी रितु जैन सहित प्रमोद उनियाल, शीश राम थपलियाल, ममता भट्ट एवं अन्य उपस्थित रहे।

Related posts

ब्रेकिंग:-मुख्य विकास अधिकारी ने ली अधिकारियों की समीक्षा बैठक।

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-गदर 2: 2001 की ब्लॉकबस्टर गदर के बाद कि कहानी एवं पहले दिन की कमाई का रिकॉर्ड।

khabargangakinareki

IMA POP 2023 भारतीय सेना में 343 भारतीय और 29 विदेशी कैडेटों के शामिल होने का प्रतीक है, जिन्हें Sri Lankan

khabargangakinareki

Leave a Comment