Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsअपराधआकस्मिक समाचारउत्तरकाशीउत्तराखंड

ब्रेकिंगः- स्मैक तस्करी पर पुलिस की कर्रवाई 8.30 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 01 युवक गिरफ्तार।

स्मैक तस्करी पर उत्तरकाशी पुलिस की कर्रवाई

8.30 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 01 युवक गिरफ्तार।

Report:- subhash badoni.

उत्तरकाशी जनपद में नशे को जड़ से खत्म करने की उत्तरकाशी पुलिस की मुहिम लगातार जारी है।

पुलिस एक के बाद एक नशा सौदागर को सलाखों के पीछे पहुँचा रही है।

पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी,श्री अर्पण यदुवंशी द्वारा उत्तरकाशी जनपद में नशे को जड़ से खत्म करने के लिये सभी क्षेत्राधिकारी, कोतवाली/थाना प्रभारी, एसओजी व एडीटीएफ को एक्टिव मोड़ में रखा गया है।

अवैध नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुये सी0ओ0 बडकोट, श्री सुरेन्द्र सिंह भण्डारी के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष पुरोला, श्री अशोक कुमार के नेतृत्व में पुरोला पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा ठोस पतारसी / सुरागरसी करते हुये गत रात्रि में चैकिंग अभियान चलाया गया व जाल बुनते हुये स्थान अंगोडा बैण्ड, मोरी रोड के पास से जसपाल राणा नामक युवक को वाहन सं0 UK 07DS 7826(स्कूटी) से 8.30 ग्राम अवैध स्मैक का परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया।
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उक्त युवक के विरूद्ध थाना पुरोला पर NDPS Act की धारा 8/21/60 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया ।

अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।

आज अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा। मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है ।
पुछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि यह स्मैक वह देहरादून से खरीद कर नैटवाड मोरी बेचने के लिये ले जा रहा था। इसे बेचकर उसे अच्छा मुनाफा मिल जाता है।

गिरफ्तार अभियुक्त-

जसपाल राणा पुत्र स्व0 सोबन सिंह राणा निवासी नैटवाड थाना मोरी, जिला उत्तरकाशी, उम्र 21 वर्ष।

बरामद माल-

8.30 ग्राम अवैध स्मैक(कीमत करीब 83,000 रू0/)

पुलिस टीमः
01 – श्री अशोक कुमार- SO पुरोला / प्रभारी SOG यमुना वैली
02- SI देवेन्द्र सिंह पंवार- प्रभारी चौकी बाजार पुरोला
03- कानि0 अरविन्द असवाल- थाना पुरोला
04- कानि0 सत्यपाल- थाना पुरोला
05- कानि0 मुकेश तोमर- थाना पुरोला
06- कानि0 अजयदत्त- SOG
07- कानि0 अनिल तोमर- थाना पुरोला
08- कानि0 ओसाफ खान-SOG

Related posts

व्यथा:-जिला मुख्यालय से महज 3 किलोमीटर की दूरी पर स्यूणा गांव के ग्रामीण जर्जर ट्रॉली से आवागमन करने को मजबूर

khabargangakinareki

व्यापार:-उत्तराखण्ड सरकार और जे एस डब्लयू नियो एनर्जी लिमिटेड के मध्य 15 हजार करोड़ का MOU।

khabargangakinareki

Dehradun: पूर्वजों की विरासत को संरक्षण देना हमारा नैतिक कर्त्तव्य, Egas पर्व पर बोले CM Dhami

khabargangakinareki

Leave a Comment