Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तराखंडनैनीताल

सरोवर नगरी में कोहरे के साथ मूसलाधार बारिश का क्रम जारी। एक राज्य मार्ग तथा 4 ग्रामीण मार्ग बाधित।

स्थान । नैनीताल

सरोवर नगरी में कोहरे के साथ मूसलाधार बारिश का क्रम जारी। एक राज्य मार्ग तथा 4 ग्रामीण मार्ग बाधित।

रिपोर्ट । ललित जोशी।

सरोवर नगरी नैनीताल व उसके आसपास मूसलाधार बारिश पड़ने से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया।
मौसम विभाग की सटीक भविष्यवाणी साबित होती जा रही है। जिसके चलते मूसलाधार बारिश लगातार पड़ रही है।

जिससे 1 राज्य मार्ग गर्जिया बेतालघाट, तथा 4 ग्रामीण मार्ग डोला न्याय पंचायत मार्ग, कांडा डॉन परेवा मार्ग, हरीश ताल मोटर मार्ग, सिमलिखा सकदीना मार्ग
बाधित हो गये हैं।

नैनीताल जनपद में अभी तक औसत वर्षा 33.3 एम एम पड़ चुकी है। जिसमें सबसे अधिक 90.0 एम एम हल्द्वानी व सबसे कम कालाढूंगी 17.0एम एम रिकॉर्ड की गयी है।

यहाँ बता दें देर रात को भी मूसलाधार बारिश का दौर जारी है।
सुबह से लेकर देर रात तकयहाँ चारों और कोहरा ही कोहरा छाया हुआ है ।

यहाँ तक की सामने कुछ दिखाई तक नहीं दे रहा है।

घना कोहरा छाने से कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

मूसलाधार बारिश के चलते ठंड में भी इजाफा हो गया है।
बारिश के चलते कई घरों में पानी घुस गया। कई पहाड़ो से पत्थरों के आने की जानकारी प्राप्त हुई है।
इधर ठंडी सड़क में पहाड़ों से मलुवा आ जाने से पैदल मार्ग पर्यटकों एवं स्थानीय लोगों के लिए बन्द कर दिया गया है।

अधिकांश लोग अपने घरों में ही दुबके हुए हैं।

जबकि पर्यटक सुबह चलहलकदमी करते नज़र आ रहे थे ।
जैसे ही मूसलाधार बारिश पड़ी तो इधर उधर जाकर अपने को भीगने से बचाया।
लोगों के साथ साथ पर्यटकों ने भी गर्म कपड़ों का सहारा ले ना शुरू कर दिया है।
कोहरा छाया रहने से वाहन चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
अभी भी पहाड़ो में आमने सामने कोहरा छाया हुआ है।
मूसलाधार बारिश के चलते कई लोगों के घरों में पानी घुस गया। नालियों के बन्द होने से बारिश का पानी सड़कों पर बहकर तलया बन गया।
वही ठंडी सड़क में मलुवा आने का शिलशिला शुरू हो गया है।

Related posts

Uttarakhand News: उत्तराखंड में पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता की मुहिम ‘लव फॉर फाउंटेन पेन’ उत्तराखंड पहुंची

khabargangakinareki

एम्स ऋषिकेश में विश्व स्वैच्छिक रक्तदाता दिवस के अवसर पर रक्ताधान एवं रक्तकोष विभाग के तत्वावधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन।

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-उपला टकनौर में मनाया जा रहा है दो दिवसीय हरदुदा मेला, रात्रि में मनाई जाती है दूध की होली।

khabargangakinareki

Leave a Comment