Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडदिन की कहानीरुद्रप्रयागस्टोरी

प्रचलित श्री केदारनाथ यात्रा के दृष्टिगत अवैध शराब की तस्करी, परिवहन, विक्रय करने वालों के विरुद्ध जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस की धर-पकड़ निरन्तर जारी,

  1. जनपद रुद्रप्रयाग में प्रचलित श्री केदारनाथ यात्रा के दृष्टिगत अवैध शराब की तस्करी, परिवहन, विक्रय करने वालों के विरुद्ध जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस की धर-पकड़ निरन्तर जारी है।
  2. यात्रा व्यवस्थाओं के सकुशल संचालन के साथ ही जनपद पुलिस के स्तर से प्रभावी चेकिंग व मुखबिर तन्त्र विकसित करते हुए यात्रा की आड़ में शराब की तस्करी करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया हुआ है।

इसी अभियान के दौरान थाना अगस्त्यमुनि पुलिस तथा थाना गुप्तकाशी पुलिस ने स्थानीय स्तर पर सूचना तन्त्र विकसित करते हुए तथा चैकिंग के दौरान थाना गुप्तकाशी ने अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत 01 व्यक्ति तथा थाना अगस्त्यमुनि ने अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत 02 अलग-अलग प्रकरणों में 02 व्यक्तियों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है जिनके विरुद्ध थाना गुप्तकाशी तथा थाना अगस्त्यमुनि पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है।

1️⃣ *थाना गुप्तकाशी में पंजीकृत अभियोग का विवरण*
तपेन्द्र शाही, पुत्र श्री जगत बहादुर शाही, निवासी ग्राम बड़की, नगरपालिका- 01, जिला जुमला, नेपाल। हाल पता गौरीकुण्ड, सोनप्रयाग।
*बरामदगी विवरण*– 15 बोतल मैकडॉवल्स नम्बर वन व्हिस्की अवैध अंग्रेजी शराब
*पुलिस टीम का विवरण*
1- मुख्य आरक्षी मनोज नेगी
2- आरक्षी कैलाश गोस्वामी
3- चालक श्री कृष्ण रतूड़ी

2️⃣ *थाना अगस्त्यमुनि में पंजीकृत अभियोगों का विवरण*
केस-1
बल बहादुर, पुत्र लिल बहादुर, निवासी मनाई वार्ड नं0 06, पोस्ट धरती गांव, जिला रोलपा, नेपाल, हाल पता गौरीकुण्ड, जनपद रुद्रप्रयाग।
*बरामदगी विवरण*- 28 अद्दे बोतल (14 बोतल)मेकडाॅवल्स नम्बर वन व्हिस्की

केस-2
अनिल, पुत्र धनबहादुर, निवासी ग्राम पीपल चौक, वार्ड नंबर 06, जिला सुरखेत, ऑचल राप्ती, नेपाल। हाल गौरीकुण्ड, जनपद रुद्रप्रयाग।
*बरामदगी विवरण-* 28 अद्दे (14 बोतल) मेकडाॅवल्स नम्बर वन व्हिस्की

*पुलिस टीम का विवरण*
1- मुख्य आरक्षी अरविन्द कुमार
2- आरक्षी मिन्टू सिंह

अवैध शराब तस्करी एवं नशे का कारोबार करने वालों के विरुद्ध जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस की कार्यवाही निरन्तर जारी है।

Related posts

ब्रेकिंग:-सड़क पर पलटी यात्रियो की बस, एक की मौत, 30 घायल, घायलों को ऋषिकेश राजकीय चिकित्सालय लाया गया।

khabargangakinareki

राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष में यहां आयोजित किया गया साइंस मेला।‘‘

khabargangakinareki

खुशखबरी:- सिरोसिस बीमारी का अब ’टिप्स’ से होगा इलाज – एम्स ने शुरू की ’ट्रांसजुगुलर इंट्राहेपेटिक पोर्टोसिस्टेमिक शंट’ सुविधा:जाने और अधिक इस बारे में।

khabargangakinareki

Leave a Comment