Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsउत्तराखंडटिहरी गढ़वाल

पर्यावरण:- जितने कटे है पेड़ उससे ज्यादा लगाने पडेंगे।

जितने पेड़ कटे हैं उससे दुगना पेड़  लगाते हैं !
आओ पर्यावरण की समस्याओं को जड से मिटाते हैं !!
जिला पंचायत क्षेत्र स्वास्थ्य केंद्र पंजा के अंतर्गत वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत् वृक्षारोपण किया ।
वन संरक्षण एवं स्वस्थ पर्यावरण के लिए इस प्रकार की सराहनीय पहलों के लिए वन विभाग एवम समस्त लोगों से भी आग्रह पूर्वक निवेदन आप इस पहल से जुड़े ओर एक पेड़ अवश्य लगायें ,
वन महोत्सव एवं हरेला कार्यक्रम व वृक्षारोपण के तहत जिला पंचायत क्षेत्र भिलंग पट्टी में विभाग द्वारा ३०००० हजार पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है जो आने वाले समय व स्वच्छ वातावरण के लिए सुखद समाचार है ।
युवा नेता एवं जिला पंचायत प्रतिनिधि भजन रावत ने सभी लोगों को आवाहन किया की पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए सभी को वन विभाग की इन पहलों से जुड़कर वृक्षारोपण में सायोग करने के साथ-साथ हर गांव घर में वृक्ष लगाने के लिए जागरूक भी करना चाहिए ।
इस अवसर जिला पंचायत प्रतिनिधि भजन रावत , ग्राम प्रधान कोमल देवी ,शोकिन भण्डारी , मोहन राणा , उप वन क्षेत्रीय अधिकारी सुरेंद्र दत्त उनियाल , बासुदेव उनियाल जी , सुरजन पंवार , विक्रम कैंतुरा , राजेन्द्र शहा , लाल सिंह राणा , संजय डोभाल , लक्ष्मी प्रसाद , महावीर पंवार  और अजीत  मौजूद रहे।

Related posts

राज्य स्थापना दिवस पर समाज सेवी नवीन भंडारी ने जरूरतमंदों को वितरित किए कंबल।

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:- पुलिस ने मारुति कार से बरामद की अवैध परिवहन की जा रही शराब।

khabargangakinareki

Roorkee में भयंकर ईंट दीवार दुर्घटना: 6 मौतें, 3 गंभीर, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

khabargangakinareki

Leave a Comment