उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण एवं जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला के निर्देशों के क्रम में जनपद आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, उत्तरकाशी द्वारा जनपद के 36 न्याय पंचायतों में आपदा प्रबन्धन, वनाग्नि,प्राथमिक उपचार,सी.पी.आर,आग,भूकंप रोधी भवन निर्माण विधि एवं कोविड संक्रमण के रोकथाम सम्बन्धी प्रशिक्षण/जनजागरूकता कार्यक्रम की बीते सोमवार से शुभारंभ हो गया।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 10 जनवरी, 2023 तक चलेगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम आपदा प्रबन्धन टीम (आपदा प्रबन्धन/एस0डी0आर0एफ0/लोक निर्माण विभाग/अग्निशमन/चिकित्सा विभाग/वन विभाग) के सहयोग से संपादित किया जा रहा है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के छठे दिन न्याय पंचायत जोशियाडा विकासखंड भटवाड़ी, न्याय पंचायत भेटियारा विकासखंड डुण्डा, न्याय पंचायत तुनालका विकासखंड नौगांव में आयोजित किया गया।
जिसमे लगभग 248 लोगों यथा ग्रामीण/राजस्व विभाग/आंगनवाडी/आशा कार्यकत्री/वनविभाग/ग्राम्य विकास/स्वास्थ्य/पुलिस/ शिक्षा/लोक निर्माण विभाग/एस0डी0आर0एफ0/होमगार्ड/सेना हर्षिल/त्वरित कार्यवाही दल आदि विभागों के कार्मिकों सहित ग्राम प्रधान आदि स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।