Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsअपराधआकस्मिक समाचारउत्तरकाशीउत्तराखंडखेलदिन की कहानीराजनीतिक

अजब-गजब:-देवता को दान की गयी भूमि को बेचने पर भड़के ग्रामीण, डीएम कार्यलय में किया धरना प्रदर्शन।

देवता को दान की जमीन बन रही आपसी विवाद का करण , लोगों का आरोप अल्प लालच के कारण भूमि हींन हो सकता देवता।
दर्जनों ग्रामीण महिलाएं आक्रोश के साथ पहुँची डीएम कार्यलय में 20 अक्टूबर 1991 भूकंप में दान की गई ।

जनपद उत्तरकाशी के भटवाड़ी ब्लॉक के अंतर्गत पाटा संग्राली बग्याल गाँव की महिलाओं ने डीएम कार्यलय के बाहर भूमि को लेकर प्रदर्शन किया ।
महिलाओं का कहना हैं कण्डार देवता की दान भूमि को धोखाधड़ी से बेच दिया हैं ।
1991 में तीनों गाँव के ग्रामीणों ने दान की थी भूमि जिसे लेकर अब तीनों गाँव के ग्रामीणों में आक्रोशित नजर आ रहे हैं । ग्रामीण महिलाओं ने डीएम को ज्ञापन देकर सार्वजनिक भूमि की कब्जे से हटाने की मांग की हैं । 

Related posts

रविवार को उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारम्भिक) परीक्षा- 2024 (पी.सी.एस.) का आयोजन प्रदेश के कुल 405 केन्द्रों पर दो सत्रों में सम्पन्न।

khabargangakinareki

Uttarakhand board exam कार्यक्रम में देरी के कारण 2.50 लाख से अधिक छात्रों में अनिश्चितता है; सीखने की योजनाएँ बाधित हुईं।

khabargangakinareki

सरोवर नगरी व उसके आसपास बारिश के साथ साथ हुई ओला वृष्टि । जन जीवन अस्त व्यस्त।

khabargangakinareki

Leave a Comment