Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsउत्तराखंडनैनीताल

ब्रेकिंग:- जिला अधिकारी ने की बिजली विभाग की हौसला अफजाई। प्रत्येक घर को मिलेगी बिजली। धीराज गर्ब्याल।

बिजली विभाग की जिला अधिकारी ने की हौसला अफजाई।प्रत्येक घर को मिलेगी बिजली। धीराज गर्ब्याल।

रिपोर्ट। ललित जोशी।

नैनीताल। 2047 तक बिजली में आत्मनिर्भर होने का संकल्प’ नैनीताल। ऊर्जा निगम की ओर से 25 जुलाई 2022 से 30 जुलाई 2022 तक 75 वी आजादी का अमृत महोत्सव के तहत नैनीताल के शैले हॉल में शनिवार को उज्ज्वल भारत उज्जवल भविष्य पावर-2047 कार्यक्रम का समापन हुआ।
समापन कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष, बेला तोलिया,मेयर डॉ जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला हल्द्वानी,पदम अनूप शाह, ब्लाक प्रमुख रूपा देवी,शांति मेहरा जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, मुख्य अभियंता यूपीसीएल कुमाऊं परिक्षेत्र नैनीताल अतुल सिंह गर्ब्याल ,अधीक्षण अभियन्ता नवीन मिश्रा, सयुंक्त रूप से दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम के दौरान माननीय प्रधानमंत्री ने हिमाचल प्रदेश, त्रिपुरा, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, अहमदाबाद, के लाभाथियो से सीधे संवाद करते हुए गांव में बिजली आने से होने वाले बदलाव एवं लाभ को लाभार्थियों से साझा किया। उन्होंने कहा कि इन 8 सालों में पावर के क्षेत्र में देश में आमूलचूक परिवर्तन हुए हैं। सभी को बिजली मिले इस पर सरकार लगातार काम कर रही है और इसके लिए सभी की सहभागिता जरूरी है।
साथ ही माननीय प्रधानमंत्री ने बटन दबाकर नेशनल रूफटॉप सोलर पोर्टल एवं 5 हजार करोड रुपए की एनटीपीसी की स्वच्छ ऊर्जा परियोजना एवं 3 लाख करोड रुपए से अधिक की बिजली वितरण के आधुनिकरण से जुड़ी पुनरुत्थान आधारित वितरण क्षेत्र योजना RDSS योजना का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष, बेला तोलिया,विधायक सरिता आर्य मेयर डॉ जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला हल्द्वानी,पदम अनूप शाह, ब्लाक प्रमुख रूपा देवी,शांति मेहरा जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कार्यक्रम की बधाई देते हुए कहा ।
जिस तरह से देश में विद्युत पावर को बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है उससे देश की अर्थव्यवस्था भी बढ़ेगी और प्रत्येक घर को बिजली भी मिलेगी।

उन्होंने कहा कि हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि विद्युत बचाने में हम सभी को अपना योगदान देना चाहिए।
सभी अतिथियों द्वारा जनपद के सौभाग्य योजना और दीन दयाल योजना के लाभार्थियों को शाल उढाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में निबंध प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं धनराशि देकर पुरस्कृत किया गया जिनमें प्रथम स्थान हर्षिता भंडारी को 5100 , द्वितीय स्थान दिगंबर सिंह,2500, एवं तृतीय स्थान दिप्ती बहुखंडी को 1500 प्रदान किया गया। कार्यक्रम में आचल कला केंद्र हल्द्वानी के कलाकारों एवंम राजकीय इन्टर कालेज नैनीताल की छात्राओ ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमो की पस्तुति दी।
इस अवसर पर जिला नोडल अधिकारी उरेडा नैनीताल अखिलेश शर्मा, अधिशासी अभियंता विद्युत नितिन गरखाल,ईओ संजय कुमार, एसडीओ मनोज तिवारी, जेई नवीन चन्द्र,
,अधीक्षण अभियंता डीके जोशी ,अधीक्षण अभियंता शेखर त्रिपाठी,अधिशासी अभियंता डीएस बिष्ट, अधिशासी अभियंता डी डी पांगती, अधिशासी अभियंता बी एम भट्ट , एसडीओ पर्यंक पांडे समेत जनप्रतिनिधि एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Related posts

ब्रेकिंग:-अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स ऋषिकेश में नवनिर्मित पीडियाट्रिक आईसीयू (पीकू) का मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधिवत उद्घाटन किया।

khabargangakinareki

प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 8 जनवरी 2024 को जिला मुख्यालय में आयोजित ‘दीदी-भुली महोत्सव’ में करेंगे प्रतिभाग ।*

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-मेट्रोपोल के अतिक्रमण को किया जायेगा ध्वस्तीकरण। वंदना सिंह

khabargangakinareki

Leave a Comment