Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsअपराधअल्मोड़ाआकस्मिक समाचारउत्तराखंडराजनीतिक

ब्रेकिंग:-सल्ट पुलिस, एसओजी , एएनटीएफ टीम ने 30किलो गांजे के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार,कार सीज

सल्ट पुलिस, एसओजी , एएनटीएफ टीम ने 30किलो गांजे के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार,कार सीज

सल्ट – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा प्रदीप कुमार राय के नेतृत्व में एस0ओ0जी0, एएनटीएफ टीम जिले भर में थाना/चौकी प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थों का चेकिंग अभियान जारी है।

सीओ रानीखेत तिलक राम वर्मा,पुलिस उपाधीक्षक आँपरेशन सुश्री ओशीन जोशी के नेतृत्व में जनपद की एसओजी सल्ट पुलिस की टीम ने एसओ सल्ट अजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में एसओजी सल्ट पुलिस की टीम ने द्वारा चैकिंग के दौरान चितौड़खाल रोड पर वाहन संख्या-UK11-5934 आल्टो कार को रोककर तलाशी ली गई।

कार में चालक सहित 03 व्यक्ति गिरफ्तार किया है। कार में सवार सुरेश राम, सदानंद, सुरेश राम निवासी – रूडोली थाना- सल्ट ने अभियुक्त के कब्जे से तीन कट्टे में कुल 30.650 किलो आंकी जा रही। बरामद की गई गांजे की कीमत 4लाख 59 हजार रूपए आंकी गई है।

सल्ट पुलिस ने मौके पर ही आरोपी को गांजे के तीन अभियुक्तों गिरफ्तार किया,वाहन को सीज किया।

एसओजी प्रभारी सुनील धानिक ने बताया कि तीनों व्यक्ति गांजे को सराईखेत के आस-पास के क्षेत्रों से इकट्ठा कर तराई की ओर बेचने के लिए ले जा रहे थे।

चैकिंग के दौरान गिरफ्त में आये। एसओ सल्ट अजेन्द्र प्रसाद द्वारा मादक पदार्थों पर अंकुश लगाने के चेकिंग अभियान लगातार सल्ट थाना क्षेत्र अंतर्गत लगातार जारी है।

इस मौके पर एसओ सल्ट अजेन्द्र प्रसाद, कांस्टेबल मनोज रावत, भूपेंद्र पाल, मनमोहन सिंह , मदन बोरा आदि पुलिस कर्मी मौजूद थे।

Related posts

अवैध खनन पर राजस्व विभाग की छापेमारी,10 हजार घन मीटर रेत की नीलामी कर वसूले तीन लाख तीन हजार रुपए।

khabargangakinareki

Uttarkashi Tunnel Rescue : 15 दिन से फंसे हैं 41 मजदूर, अभी तक नहीं पहुंच पाई रेस्क्यू टीम, अब सेना ने संभाला मोर्चा

khabargangakinareki

जिलाधिकारी ने यहां पहुँच विभिन्न स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया तथा जिला पंचायत, व्यापार मंडल एवं गांववासियों के साथ बैठक कर सुना क्षेत्रीय जन समस्याओं को।

Leave a Comment