Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तरकाशीउत्तराखंडदिन की कहानी

ब्रेकिंग:-बाजार के बीच आया पहाडी से चट्टान का टुकड़ा, चार से पांच दुकाने ध्वस्त ।

मार्केट के बीच आया पहाडी से चट्टान का टुकड़ा, चार से पांच दुकाने ध्वस्त ।

रिपोर्ट:- सुभाष बडोनी / उत्तरकाशी

उत्तरकाशी के वीरपुर डुंडा मार्केट में पहाड़ से बड़े – बड़े पत्थर गिरने से दुकानों को पहुंचा भारी नुकशान ,बाल- बाल बचे लोग।

इस घटना से वीरपुर डुंडा के मार्केट के दुकानों को पहुंची भारी क्षति।

वीरपुर में सुबह- सुबह मार्केट खुलने का समय था कि अचानक भूसंख्लन होने से दुकानों पर बड़े -बड़े पत्थर गिरने लगे।

गनीमत यह रही कि इसमें कोई मानव हानि नहीं हुई लेकिन दुकानों को भारी मात्रा में नुकशान पहुंचा इसके साथ ही वाहन भी इसकी चपेट में आये।

वही लगातार भारी वर्षा के चलते पहाड़ो में खतरा बना रहता है। पहाड़ो से अचानक बड़े बोल्डर के रूप में पत्थर गिरने का भय बना रहता है।

यही आज वीरपुर डुंडा के मार्केट में देखने को मिला जहाँ पहाड़ से चट्टान गिरने से दुकानों व् वाहनों को भारी नुकशान पहुंचा।

ये चट्टाने बरसात के समय हर साल नुकसान पहुँचाती है, जिसमे ग्रामीणों सहित दुकानदारों को हर साल इसका नुकशान झेलना पड़ता है।

Related posts

वरिष्ठ अधिवक्ता आनंद सिंह बेलवाल के सुपुत्र आकाश का चयन हुआ बी,डी,ओ के पद पर।

khabargangakinareki

भूकंप का केंद्र बिंदु – तहसील मोरी अन्तर्गत सांकरी के सिंगतुर रेंज वन क्षेत्र में।

khabargangakinareki

एम्स ऋषिकेश की ARCUS 2024 के साथ BLS प्रशिक्षण में अग्रणीय भूमिका: निदेशक एम्स -संस्थान में बेसिक लाईफ सपोर्ट ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू।

khabargangakinareki

Leave a Comment