मार्केट के बीच आया पहाडी से चट्टान का टुकड़ा, चार से पांच दुकाने ध्वस्त ।
रिपोर्ट:- सुभाष बडोनी / उत्तरकाशी
उत्तरकाशी के वीरपुर डुंडा मार्केट में पहाड़ से बड़े – बड़े पत्थर गिरने से दुकानों को पहुंचा भारी नुकशान ,बाल- बाल बचे लोग।
इस घटना से वीरपुर डुंडा के मार्केट के दुकानों को पहुंची भारी क्षति।
वीरपुर में सुबह- सुबह मार्केट खुलने का समय था कि अचानक भूसंख्लन होने से दुकानों पर बड़े -बड़े पत्थर गिरने लगे।
गनीमत यह रही कि इसमें कोई मानव हानि नहीं हुई लेकिन दुकानों को भारी मात्रा में नुकशान पहुंचा इसके साथ ही वाहन भी इसकी चपेट में आये।
वही लगातार भारी वर्षा के चलते पहाड़ो में खतरा बना रहता है। पहाड़ो से अचानक बड़े बोल्डर के रूप में पत्थर गिरने का भय बना रहता है।
यही आज वीरपुर डुंडा के मार्केट में देखने को मिला जहाँ पहाड़ से चट्टान गिरने से दुकानों व् वाहनों को भारी नुकशान पहुंचा।
ये चट्टाने बरसात के समय हर साल नुकसान पहुँचाती है, जिसमे ग्रामीणों सहित दुकानदारों को हर साल इसका नुकशान झेलना पड़ता है।