Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तरकाशीउत्तराखंडदिन की कहानी

ब्रेकिंग:-बाजार के बीच आया पहाडी से चट्टान का टुकड़ा, चार से पांच दुकाने ध्वस्त ।

मार्केट के बीच आया पहाडी से चट्टान का टुकड़ा, चार से पांच दुकाने ध्वस्त ।

रिपोर्ट:- सुभाष बडोनी / उत्तरकाशी

उत्तरकाशी के वीरपुर डुंडा मार्केट में पहाड़ से बड़े – बड़े पत्थर गिरने से दुकानों को पहुंचा भारी नुकशान ,बाल- बाल बचे लोग।

इस घटना से वीरपुर डुंडा के मार्केट के दुकानों को पहुंची भारी क्षति।

वीरपुर में सुबह- सुबह मार्केट खुलने का समय था कि अचानक भूसंख्लन होने से दुकानों पर बड़े -बड़े पत्थर गिरने लगे।

गनीमत यह रही कि इसमें कोई मानव हानि नहीं हुई लेकिन दुकानों को भारी मात्रा में नुकशान पहुंचा इसके साथ ही वाहन भी इसकी चपेट में आये।

वही लगातार भारी वर्षा के चलते पहाड़ो में खतरा बना रहता है। पहाड़ो से अचानक बड़े बोल्डर के रूप में पत्थर गिरने का भय बना रहता है।

यही आज वीरपुर डुंडा के मार्केट में देखने को मिला जहाँ पहाड़ से चट्टान गिरने से दुकानों व् वाहनों को भारी नुकशान पहुंचा।

ये चट्टाने बरसात के समय हर साल नुकसान पहुँचाती है, जिसमे ग्रामीणों सहित दुकानदारों को हर साल इसका नुकशान झेलना पड़ता है।

Related posts

उत्तरांचल स्टेट प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन शाखा भिलंगना जनपद टिहरी गढ़वाल की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी की प्रथम बैठक ब्लॉक अध्यक्ष महावीर धनियाल की अध्यक्षता में बी आर सी भिलंगना में आयोजित हुई।

khabargangakinareki

प्रवीण चौहान कांग्रेस पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित :- राकेश राणा।

khabargangakinareki

टिहरी पुलिस द्वारा टारजन गैंग के सरगना वांछित ईनामी अभियुक्त को तमंचे के साथ किया गया गिरफ्तार ।

khabargangakinareki

Leave a Comment