Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तरकाशीउत्तराखंडदिन की कहानी

ब्रेकिंग:-बाजार के बीच आया पहाडी से चट्टान का टुकड़ा, चार से पांच दुकाने ध्वस्त ।

मार्केट के बीच आया पहाडी से चट्टान का टुकड़ा, चार से पांच दुकाने ध्वस्त ।

रिपोर्ट:- सुभाष बडोनी / उत्तरकाशी

उत्तरकाशी के वीरपुर डुंडा मार्केट में पहाड़ से बड़े – बड़े पत्थर गिरने से दुकानों को पहुंचा भारी नुकशान ,बाल- बाल बचे लोग।

इस घटना से वीरपुर डुंडा के मार्केट के दुकानों को पहुंची भारी क्षति।

वीरपुर में सुबह- सुबह मार्केट खुलने का समय था कि अचानक भूसंख्लन होने से दुकानों पर बड़े -बड़े पत्थर गिरने लगे।

गनीमत यह रही कि इसमें कोई मानव हानि नहीं हुई लेकिन दुकानों को भारी मात्रा में नुकशान पहुंचा इसके साथ ही वाहन भी इसकी चपेट में आये।

वही लगातार भारी वर्षा के चलते पहाड़ो में खतरा बना रहता है। पहाड़ो से अचानक बड़े बोल्डर के रूप में पत्थर गिरने का भय बना रहता है।

यही आज वीरपुर डुंडा के मार्केट में देखने को मिला जहाँ पहाड़ से चट्टान गिरने से दुकानों व् वाहनों को भारी नुकशान पहुंचा।

ये चट्टाने बरसात के समय हर साल नुकसान पहुँचाती है, जिसमे ग्रामीणों सहित दुकानदारों को हर साल इसका नुकशान झेलना पड़ता है।

Related posts

Uttarkashi: Chardham ऑल वेदर रोड परियोजना को झटका लगा है क्योंकि भूस्खलन के कारण Silkyara सुरंग का निर्माण कार्य

khabargangakinareki

यहां सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर कर रहे थे हुड़दंग भारी, पुलिस ने उतार दी खुमारी।अमर्यादित आचरण और हुड़दंग करने वालों के विरुद्ध पुलिस की लगातार चलेगी सख्त कार्यवाही।

khabargangakinareki

Uttarakhand Nikay Chunav 2024: नगर पंचायत प्रेसिडेंट के पदों पर OBC को मिलेगा अधिकतम आरक्षण , इस तारीख को जारी हो सकती है अधिसूचना

khabar1239

Leave a Comment