Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तराखंडनैनीतालविशेष कवरस्वास्थ्य

ब्रेकिंग:- सरोवर नगरी नैनीताल में स्वच्छता स्तर को बढ़ावा देने के लिए, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित

स्थान नैनीताल।
स्वच्छता को लेकर हुई बैठक।

रिपोर्ट। ललित जोशी।

नैनीताल । सरोवर नगरी नैनीताल में स्वच्छता स्तर को कैसे बढ़ावा दिया जाये।
इसको लेकर जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

श्री गर्ब्याल ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा को निर्देश दिये कि शहर में नारायण नगर में कम्पोस्टिंग साईट को तत्काल प्रारम्भ करने के निर्देश दिये।

उन्होंने मोहल्ला स्वच्छता समिति को प्रभावी रूप से सक्रिय किये जाने के निर्देश दिये।
जिससे शहर में स्वच्छता के तहत साफ-सफाई रखी जा सके।
डोर टू डोर कलेक्शन तो हो रहा परन्तु जैविक एवं अजैविक कूड़े को प्रत्येक घरों से ही अगल-अगल डस्टबिनों के माध्यम से कलेक्शन किया जाये।

मिशन बटर फ्लाई परियोजना के निदेशक जोगेन्द्र बिष्ट ने बताया कि नैनीताल इस कार्य में अग्रणीय रहा हैं। वर्ष 2008 से 2012 में मिशन बटर फ्लाई परियोजना चली थी।
जिसमें शहर के लगभग छ हजार परिवार जुड़े थे। शहर में जो भी कूड़ा है उसका सही प्रबन्धन का मॉडल पूरे देश के लिए तैयार हुआ था। जिसके तहत 37 स्वच्छता समितियॉ बनाई गई थी जिसमें आशावर्कर, आंगनवाड़ी कार्यकत्री सदस्य सचिव व सभासद संरक्षक हुआ करते थे उनको पुर्नजीवित करने को कहा।

बैठक में अध्यक्ष नगर पालिका नैनीताल सचिन नेगी, भवाली संजय वर्मा, अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी, उपजिलाधिकारी राहुल साह, नगपालिका के स्वास्थ अधिकारी, गणेश सिंह धर्मशक्तू, मनोज जोशी के साथ नगर के सभी सभासद मौजूद रहे।

Related posts

एम्स, ऋषिकेश माइक्रो बायोलॉजी विभाग के डॉ. जितेंद्र गैरोला को सत्र 2023-2024 के लिए राष्ट्रीय कौशल विकास फोरम (एनएसडीएफ )के बोर्ड ऑफ गवर्नेर्स के सदस्य के तौर पर नामित।

khabargangakinareki

सरोवर नगरी में कोहरे के साथ मूसलाधार बारिश का क्रम जारी। एक राज्य मार्ग तथा 4 ग्रामीण मार्ग बाधित।

khabargangakinareki

फूल सिंह बिष्ट राजकीय महाविद्यालय लम्बगांव, की कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. सुनैना रावत का देहरादुन स्थानांतरण पर भावुक विदाई

khabargangakinareki

Leave a Comment