Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तरकाशीउत्तराखंडविशेष कवर

ब्रेकिंग:-अस्सी गंगा घाटी की सड़को की स्थति बरसात में गंभीर, विद्यार्थी पठन- पाठन के लिए उठा रहे भारी जोखिम।

अस्सी गंगा घाटी की सड़को की स्थति इस बरसात में गंभीर.विद्यार्थी पठन- पाठन के लिए जोखिम उठा कर आ रहे विद्यालय।

रिपोर्ट:- सुभाष बडोनी / उत्तरकाशी

अस्सी गंगा घाटी की सड़को की स्थति इस बरसात में गंभीर, विद्यार्थी पठन- पाठन के लिए जोखिम उठा कर आ रहे विद्यालय।

पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही वर्षा से जंहा आम जीवन अस्त व्यस्त हो रखा हैं,  साथ ही मौसम विभाग द्वारा लगातार अपडेट के जरिये बताया जा रहा हैं मौसम का हाल।

वहीं हो रही लगातार वर्षा से कई ग्रामीण सड़को को स्थति गंभीर बनी हुई हैं।

अगर बात करे अस्सी गंगा घाटी की जो महज मुख्यालय से छः किमी पर हैं,  इस अस्सी गंगा घाटी की सड़के pmjsy के पास हैं।

इस सड़क की स्थति खस्ताहाल हैं, जब कोई बड़ा नेता या बड़े अधिकारी इस अस्सी गंगा घाटी के भ्रमण में आते हैं तभी इस सड़क को सुसज्जित किया जाता हैं।

अन्यथा इस सड़क को उसके हाल पर छोड़ दिया जाता हैं.

इस अस्सी गंगा घाटी से कई विधार्थी अपने विद्यालय के लिए रोजाना स्कूल जाते हैं.ये विधार्थी इस वर्षा में भी विद्यालय पठन -पाठन के लिए जाते हैं. सड़क की स्थति इतनी भयावह हैं की. कभी भी दुर्घटना हो सकती हैं.

प्रशासन भी आँखे मूंदे हुए हैं. आज के समय लगातार वर्षा होने से अस्सी गंगा घाटी की सड़के कीचड़ से लबालब भरी होने के कारण इस मार्ग पर आवागमन करना खतरे से खाली नहीं हैं.Pmjsy के द्वारा जो ठेकेदार हैं वो भी अस्सी गंगा घाटी के सड़को को राम भरोसे छोड़ कर बैठे हैं.क्या प्रशासन किसी अनहोनी होने के इंतजार में बैठा हैं ?

Related posts

ब्रेकिंग:-लगातार मूसलाधार बारिश से 3 ग्रामीण मार्ग बंद , जन जीवन अस्त व्यस्त।

khabargangakinareki

ब्रेकिंगः-अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स ऋषिकेश में आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम हुए विधिवत शुरू ।

khabargangakinareki

श्री ज्योति प्रसाद गैरोला, उपाध्यक्ष (राज्य स्तरीय) बीस सूत्री कार्यक्रम एवं कार्यान्वयन समिति की अध्यक्षता में गुरूवार को बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित।

khabargangakinareki

Leave a Comment