Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तरकाशीउत्तराखंडदिन की कहानीराजनीतिकविशेष कवर

ब्रेकिंग:-उत्तरकाशी में सिंगल यूज प्लास्टिक को आजीविका से जोड़ने की कवायद हुई तेज, सिंगल यूज प्लास्टिक के उचित निस्तारण से मिलेगा रोजगार।

सुभाष बडोनी,उत्तरकाशी

उत्तरकाशी में सिंगल यूज प्लास्टिक को आजीविका से जोड़ने की कवायद हुई तेज, सिंगल यूज प्लास्टिक के उचित निस्तारण से मिलेगा रोजगार।

रिपोर्ट:-सुभाष बडोनी,उत्तरकाशी

उत्तरकाशी जनपद में सिंगल यूज प्लास्टिक को आजीविका से जोड़ने की कवायद तेज हो गई है।

शनिवार को जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला की अध्यक्षता में सूचना विज्ञान केंद्र में कार्यशाला का आयोजन किया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक का उचित तरीके से निस्तारण कर आय का अच्छा स्रोत बन सकता है। लिहाजा इस दिशा में कार्य करने की आवश्यकता है।

इस दौरान जिलाधिकारी ने नगर पालिका को सिंगल यूज प्लास्टिक का उचित तरीके से निस्तारण को लेकर लोगों के बहुमूल्य सुझाव लेने के भी निर्देश दिए।
पीजी कालेज के असिस्टेंट प्रोफेसर महेंद्रपाल परमार ने प्रस्तुतिकरण के माध्यम से सिंगल यूज प्लास्टिक व कचरे प्रबंधन के निस्तारण को लेकर विस्तृत जानकारियां दी तथा विकसित देशों में किस प्रकार से कचरे को आय का साधन बनाया है उसके बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया।
कार्यशाला में अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्वेता राणा चौहान, सहायक समाज कल्याण अधिकारी गोपाल राणा, नगरपालिका निरीक्षक कुसुम राणा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।

Related posts

चैनलिंक घेरबाड़ योजना से जनपद टिहरी के कई गांव हो रहे हैं आबाद।‘‘ ‘‘दो गांवों के 31 परिवार हुए घेरबाड़ योजना से लाभान्वित।‘‘

उत्तराखण्ड में शीतकालीन पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की हर्षिल-मुखबा की प्रस्तावित यात्रा को भव्य तरीके से आयोजित करने की तैयारियां की जा रही है।

khabargangakinareki

यहां हुई बंग्लादेश में हो रहे अत्याचारों के विरोध में आम सभा।

khabargangakinareki

Leave a Comment