Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

जिलाधिकारी टिहरी नितिका खण्डेलवाल ने गुरूवार को संबंधित अधिकारियों के साथ पुनर्वास कार्याे की समीक्षा बैठक ली।

‘जिलाधिकारी टिहरी ने ली पुनर्वास कार्याे की समीक्षा बैठक।‘‘

जिलाधिकारी टिहरी नितिका खण्डेलवाल ने गुरूवार को संबंधित अधिकारियों के साथ पुनर्वास कार्याे की समीक्षा बैठक ली।

जिलाधिकारी ने डूब क्षेत्रों और पुनर्वास के तहत आवासीय और कृषि भूमि की जानकारी लेते हुए पुनर्वास निदेशक को फाइल प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। साथ ही जनता दर्शन में दर्ज शिकायतो को श्रेणीवार बनाकर बताने को कहा, ताकि एक जैसी समस्याओं का क्रमवार समय से निवारण किया जा सके।

बैठक में अधिशासी निदेशक पुनर्वास आर.के. गुप्ता ने डूब क्षेत्र के गाँवों, टीएचडीसी स्थापना निधि, भर्ती प्रक्रिया और पुनर्वास नीति की जानकारी दी।

इसके साथ ही उन्होंने पथरीबाग-1 की भूमि पर लोगांे को भूमिधरी ना मिलने पर आपत्ति और पथरीबाग-2,3,4 में कैम्प लगा कर कब्जा देने की प्रकिया से अवगत कराया, जिसमें 10-12 लोगो को कब्जा देना बाक़ी बताया गया।

वहीं उन्होंने बताया कि ऋषिकेश में विस्थापित सात गाँव में से तीन गाँव का भूमिधारी अधिकार हो गया तथा चार का गतिमान है।

इसके अलावा चौदह गाँव का आईआईटी रुड़की द्वारा ड्रोन सर्वे से स्थलाकृतिक सतह का डिजिटल मॉडल बना कर भू–व्यवस्था चेक करने के बारे में जानकारी दी।

वहीं उन्होंने हरिद्वार के बहादराबाद में सुमन नगर में 255 लोगो को भूमिधारी की माँग तथा टिहरी शहर में कई सरकारी और ग़ैर सरकारी संस्थान एवं लोगों की भूमिधारी ना होने की भी जानकारी दी।

बैठक में प्रभारी अधिकारी पुनर्वास संदीप कुमार, टीएचडीसी से अधिशासी निदेशक एल.पी. जोशी, महाप्रबंधक विजय सहगल, वरिष्ठ प्रबंधक आर.पी. थपलियाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related posts

यहां कांग्रेस पर्यवेक्षक वीरेंद्र सिंह कंडारी ने टटोली कार्यकर्ताओं की नब्ज।

khabargangakinareki

Xiaomi to Launch New Smartphone, Will Enter in Rs 50,000 Segment

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-यू के एस एस सी फर्जीवाड़े में सीबीआई जांच की मांग। नैनीताल हाईकोर्ट में यू के एस एस सी फर्जी वाड़े के मामले में सुनवाई करते हुए सरकार से मांगा गया जबाव ।

khabargangakinareki

Leave a Comment