पाइंस श्मशान घाट मार्ग के लिए कार्य अति शीघ्र किया जायेगा। जिससे लोगों को आवाजाही की परेशानी से निजात मिल सके।धीराज गर्ब्याल।
रिपोर्ट। ललित जोशी।
नैनीताल । सरोवर नगरी व उसके आसपास से पाइंस श्मशान घाट में शव को लाने में बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था।
जिस पर काफ़ी लोगों को आने जाने में भी समस्याओं से झूझना पड़ रहा था जिसको लेकर लोगों ने केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट से गुहार लगाई थी।
जिसमें नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने केंद्र व राज्य सरकार से अनुरोध किया था।
जिस पर मोटर मार्ग की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो गई है।
बहुत जल्द ही मार्ग का निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा। इसी दौरान भारतीय जनता पार्टी का शिष्टमंडल सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत के नेतृत्व में जिला अधिकारी धीराज सिंहगर्ब्यांल से मिला जिलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी को शीघ्र ही कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों के साथ स्वयं भी जाकर मौका मुआयना करने की बात कही ।
जिला अधिकारी से मिलने वालों में भाजपा के मंडल अध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट, अरविंद पडियार, दया किशन पोखरिया,अरुण कुमार, विवेक वर्मा ,देवेंद्र बगड़वाल ,गोपाल आर्य समेत कई लोग मौजूद रहे।