Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलेगा “स्वस्थ नारी–शक्तिशाली परिवार अभियान” “जनपद टिहरी में 246 चिकित्सा इकाइयों पर आयोजित होंगे स्वास्थ्य शिविर।

17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलेगा “स्वस्थ नारी–शक्तिशाली परिवार अभियान”

“जनपद टिहरी में 246 चिकित्सा इकाइयों पर आयोजित होंगे स्वास्थ्य शिविर”

“विशेषज्ञ सेवाएँ, निःशुल्क जाँच और औषधि वितरण से लाभान्वित होंगे लोग”

आज सोमवार, 15 सितम्बर को जिला कार्यालय के वीसी कक्ष में एन.एच.एम. मिशन निदेशक मनुज गोयल एवं जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में “स्वस्थ नारी–शक्तिशाली परिवार अभियान” के अंतर्गत आयोजित होने वाले स्वास्थ्य शिविरों को लेकर बैठक आयोजित की गई। यह अभियान 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2025 तक संचालित किया जाएगा।

बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. श्याम विजय ने अवगत कराया कि जनपद टिहरी गढ़वाल में कुल 178 आयुष्मान आरोग्य मंदिर, 54 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 11 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 01 जिला अस्पताल तथा 01 उप जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे।

जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, जिला अस्पताल तथा उप जिला चिकित्सालय में विशेषज्ञ सेवाएँ उपलब्ध कराई जाएंगी तथा दिव्यांग प्रमाणपत्र बनाए जाएंगे।

शिविरों में निःशुल्क सामान्य ओ.पी.डी., ब्लड डोनेशन कैम्प एवं रक्तदाताओं का पंजीकरण, गर्भवती महिलाओं एवं किशोर–किशोरियों में हीमोग्लोबिन की जाँच, टीबी जाँच, गैर-संचारी रोगों की जाँच, गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण, टीकाकरण, परिवार नियोजन सामग्री का वितरण, आयुष्मान कार्ड व आभा आई.डी. निर्माण, आवश्यक परामर्श एवं निःशुल्क औषधि वितरण जैसी सेवाएँ प्रदान की जाएंगी।

इन स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन जनपद की विभिन्न चिकित्सा इकाइयों में अलग-अलग तिथियों पर किया जाएगा।

जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल ने कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए हैं।

इसके साथ ही पंचायती राज विभाग, समाज कल्याण विभाग, आई.सी.डी.एस. विभाग, शिक्षा विभाग, शहरी विकास विभाग तथा सभी उप जिलाधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए अभियान को सफल बनाने हेतु पूर्ण सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं।

इस बैठक में सीडीओ वरुणा अग्रवाल, एसडीएम संदीप, पीडी डीआरडीए पुष्पेंद्र चौहान, डीडीओ मो असलम सहित संबंधित मौजूद रहे।

 

Related posts

Roorkee में हमलावरों ने BJP पार्षद के भाई की गोली मारकर हत्या कर दी, जांच जारी है

khabargangakinareki

Uttarakhand News: हाई कोर्ट पहुंचा उत्तराखंड सुरंग हादसे का मामला, मांगा जवाब

khabargangakinareki

‘पंडित गोविन्द बल्लभ पंत को 138वीं जयंती पर श्रद्धाजंलि अर्पित।‘‘

khabargangakinareki

Leave a Comment