Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तरकाशीउत्तराखंडखेलदिन की कहानीराजनीतिकराष्ट्रीय

ब्रेकिंग:-पौराणिक माघ मेला (बड़ाहाट का थोलु ) 14 जनवरी से मकरसंक्रांति के महा पर्व से देवी देवताओं के सानिध्य में की जाती है शुरुवात।

पौराणिक माघ मेला (बड़ाहाट का थोलु ) 14 जनवरी से मकरसंक्रांति के महा पर्व से देवी देवताओं के सानिध्य में सुरुवात की जाती हैं 26 जनवरी तक चलने वाला मेला जिसकी तैयारियों में जिला पंचायत और जिला प्रशासन बड़ी जोरो सोरों तैयारियों में जुटा हुआ है ।
कोरोना काल के बाद यह मेला कराया जा रहा हैं ।

मकरसंक्रांति उत्तरकाशी रामलीलामैदान में पारम्परिक माघ मेले को भव्य रूप दिए जाने को लेकर  मेले में पौराणिक निर्त्य ,  खेल प्रतियोगिता एवं देहरादून के अस्पतालों से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाये जायेंगे । 

मेले में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर भी विभिन्न अस्पतालों के सहयोग से लगेगा। 

देहरादून  बलूनी अस्पताल रिंग रोड, जोगीवाला,  चारधाम अस्पताल देहरादून भी मेले के दौरान निशुल्क शिविर का आयोजन करेगा और इस बार मेला हर जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगा कर निगरानी की जाएगी । 

मेले के दौरान स्नान पर्वो पर गंगा तथा यमुना वैली से देव डोलियां यहां विभिन्न घाटों पर पहुँचती हैं । 

Related posts

ब्रेकिंग:-टिहरी सांसद और देव डोलियों की मौजूदगी में धूमधाम से मनाया गया स्थापना दिवस।

khabargangakinareki

मधुमेह रोग:-जाने मधुमेह रोग में व्यायाम व योग का महत्व।

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-हाईकोर्ट में शीतकालीन अवकाश।

khabargangakinareki

Leave a Comment