Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तरकाशीउत्तराखंडखेलदिन की कहानीराजनीतिकराष्ट्रीय

ब्रेकिंग:-पौराणिक माघ मेला (बड़ाहाट का थोलु ) 14 जनवरी से मकरसंक्रांति के महा पर्व से देवी देवताओं के सानिध्य में की जाती है शुरुवात।

पौराणिक माघ मेला (बड़ाहाट का थोलु ) 14 जनवरी से मकरसंक्रांति के महा पर्व से देवी देवताओं के सानिध्य में सुरुवात की जाती हैं 26 जनवरी तक चलने वाला मेला जिसकी तैयारियों में जिला पंचायत और जिला प्रशासन बड़ी जोरो सोरों तैयारियों में जुटा हुआ है ।
कोरोना काल के बाद यह मेला कराया जा रहा हैं ।

मकरसंक्रांति उत्तरकाशी रामलीलामैदान में पारम्परिक माघ मेले को भव्य रूप दिए जाने को लेकर  मेले में पौराणिक निर्त्य ,  खेल प्रतियोगिता एवं देहरादून के अस्पतालों से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाये जायेंगे । 

मेले में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर भी विभिन्न अस्पतालों के सहयोग से लगेगा। 

देहरादून  बलूनी अस्पताल रिंग रोड, जोगीवाला,  चारधाम अस्पताल देहरादून भी मेले के दौरान निशुल्क शिविर का आयोजन करेगा और इस बार मेला हर जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगा कर निगरानी की जाएगी । 

मेले के दौरान स्नान पर्वो पर गंगा तथा यमुना वैली से देव डोलियां यहां विभिन्न घाटों पर पहुँचती हैं । 

Related posts

टिहरी झील में शुरू हुआ महिला कयाकिंग प्रशिक्षण” “उत्तराखंड की महिलाओं को मिलेगा रिवर गाइड बनने का प्रशिक्षण अवसर।

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-विश्व बधिरता दिवस” सप्ताह के उपलक्ष्य में एम्स ऋषिकेश में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित, विभाग द्वारा मूक बधिरों के लिए मूक बधिर रजिस्ट्री बेबसाईट लान्च।

khabargangakinareki

Garhwal सेंट्रल यूनिवर्सिटी HNB ने Birla, Pauri और Tehri परिसरों में 23 नए संकाय सदस्यों की भर्ती की, जो कुल मिलाकर 150 शिक्षकों को पार कर गए।”

khabargangakinareki

Leave a Comment