Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तरकाशीउत्तराखंडखेलदिन की कहानीराजनीतिकराष्ट्रीय

ब्रेकिंग:-पौराणिक माघ मेला (बड़ाहाट का थोलु ) 14 जनवरी से मकरसंक्रांति के महा पर्व से देवी देवताओं के सानिध्य में की जाती है शुरुवात।

पौराणिक माघ मेला (बड़ाहाट का थोलु ) 14 जनवरी से मकरसंक्रांति के महा पर्व से देवी देवताओं के सानिध्य में सुरुवात की जाती हैं 26 जनवरी तक चलने वाला मेला जिसकी तैयारियों में जिला पंचायत और जिला प्रशासन बड़ी जोरो सोरों तैयारियों में जुटा हुआ है ।
कोरोना काल के बाद यह मेला कराया जा रहा हैं ।

मकरसंक्रांति उत्तरकाशी रामलीलामैदान में पारम्परिक माघ मेले को भव्य रूप दिए जाने को लेकर  मेले में पौराणिक निर्त्य ,  खेल प्रतियोगिता एवं देहरादून के अस्पतालों से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाये जायेंगे । 

मेले में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर भी विभिन्न अस्पतालों के सहयोग से लगेगा। 

देहरादून  बलूनी अस्पताल रिंग रोड, जोगीवाला,  चारधाम अस्पताल देहरादून भी मेले के दौरान निशुल्क शिविर का आयोजन करेगा और इस बार मेला हर जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगा कर निगरानी की जाएगी । 

मेले के दौरान स्नान पर्वो पर गंगा तथा यमुना वैली से देव डोलियां यहां विभिन्न घाटों पर पहुँचती हैं । 

Related posts

ब्रेकिंग:-एंटीबायोटिक दवाओं के प्रति रोगाणुरोधी प्रतिरोध को रोकने के उद्देश्य से एम्स ऋषिकेश की ओर से शनिवार को आस्थापथ पर जनजागरुकता रैली का आयोजन।

khabargangakinareki

राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी, 2024 के अवसर पर जनपद के समस्त कार्यालयों में, शिक्षण संस्थानों, ग्राम पंचायत में स्थित कार्यस्थलों पर मतदान की ली जाएगी शपथ।

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-मेट्रोपोल के अतिक्रमण को किया जायेगा ध्वस्तीकरण। वंदना सिंह

khabargangakinareki

Leave a Comment