Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तरकाशीउत्तराखंडदिन की कहानीराष्ट्रीयविशेष कवर

ब्रेकिंग:-यातायात पुलिस व एआरटीओ द्वारा रैली निकालकर आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति किया जागरूक

यातायात पुलिस व एआरटीओ द्वारा रैली निकालकर आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति किया जागरूक।*

यातायात निदेशालय, उत्तराखंड के निदेशानुसार जनपद उत्तरकाशी में “सड़क सुरक्षा सप्ताह” की शुरुआत की गयी है, यह 17.01.2023 तक जारी रहेगा। इस दौरान यातायात पुलिस द्वारा आमजन एवं वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति वृहत स्तर पर जागरूक किया जा रहा है।

सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत आज 12.01.2023 को यातायात पुलिस उत्तरकाशी द्वारा सड़क सुरक्षा रैली आयोजित की गयी रैली में एआरटीओ, श्री मुकेश सैनी एवं निरीक्षक यातायात श्री राजेन्द्र नाथ के नेतृत्व में यातायात पुलिस, एआरटीओ व एनसीसी के छात्र-छात्राओं द्वारा उत्तरकाशी में आमजन एवं वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरुक किया गया।

सड़क सुरक्षा रैली को पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, श्री अर्पण यदुवंशी द्वारा एस0पी0 कार्यालय से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। रैली एस0पी0 ऑफिस-तिलोथ-इन्द्रावती-जोशियाडा-गैस गोदाम होते हुये बस अड्डा-मेन मार्केट से वापस पहुँची।

रैली में पुलिस,एआरटीओ व एनसीसी के छात्र-छात्राओं द्वारा लाउड स्पीकर, बैनर, पोस्टर, स्लोगन आदि के माध्यम आमजन व वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों(हेलमेट का प्रयोग, तीन सवारी, बाइक स्टंटिंग, ओवरलोडिंग, ओवरस्पीडिंग आदि) के प्रति जागरुक किया गया, इस दौरान आमजन को सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों से सम्बन्धित जनजागरुकता पम्पलेट्स भी वितरित किये गये।

Related posts

उत्तराखंड चुनाव 2022: राहुल की रैली को भव्य बनाने के लिए कांग्रेस ने झोंकी ताकत, पांचवें दौरे पर केजरीवाल कर सकते बड़ा एलान

cradmin

भिलंगना ब्लॉक के इस रा०ई०का० में एक दिवसीय आपदा संबंधी/त्वरित राहत-बचाव कार्य एवं जगरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA), टिहरी गढ़वाल द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-एंटीबायोटिक दवाओं के प्रति रोगाणुरोधी प्रतिरोध को रोकने के उद्देश्य से एम्स ऋषिकेश की ओर से शनिवार को आस्थापथ पर जनजागरुकता रैली का आयोजन।

khabargangakinareki

Leave a Comment