Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

जनपद टिहरी की 27 ग्राम पंचायतों में लगाई गई रात्रि चौपाल।

जनपद टिहरी की 27 ग्राम पंचायतों में लगाई गई रात्रि चौपाल।

जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल के निर्देशन में राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर अधिकारियों द्वारा 22 से 30 मार्च तक जनपद की विभिन्न ग्राम पंचायतों में रात्रि चौपाल लगाने के साथ ही गांवों का भ्रमण कर जन सुनवाई की गई।

ग्रामीणों द्वारा कृषि, विद्युत, लोनिवि, मनरेगा, उरेडा, राजस्व, समाज कल्णाण आदि विभागों से संबंधित समस्याएं इस मौके पर रखी गई। रात्रि चौपाल में जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों द्वारा क्षेत्रीय जनमानस की समस्याएं सुनते हुए अधिकांश का मौके पर ही निस्तारण किया गया।

विकासखण्ड चम्बा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नकोट (मखलोगी) में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने तथा कांडा सुरसिंहधार में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने रात्रि चौपाल लगाकर जन समस्याओं को सुना।

वहीं विकासखण्ड चम्बा के ग्राम गुनोगी बमुंड एवं जुगड़गांव में जिला विकास अधिकारी एवं जिला सेवायोजन अधिकारी ने रात्रि चौपाल लगाई।

इसी प्रकार विकासखण्ड थौलधार क्षेत्रान्तर्गत नागराजाधार सुनारगांव, कण्डार गांव व कटखेत में एडीएम, डीपीआरओ व ईई जल संस्थान नई टिहरी द्वारा, विकासखण्ड घनसाली (भिलंगना) क्षेत्रान्तर्गत ग्राम अखोड़ी, घुत्तू रानीडां, भिगून व कैपर्स में सीएमओ, एसडीएम घनसाली, डीएसओ व सीईओ द्वारा, विकासखण्ड कीर्तिनगर के ग्राम मुण्डोली, देवगढ़ी, खांेगचा, बड़ियारगढ़, उलाना, साकों में डीपीओ, बीईओ कीर्तिनगर, डीईओ माध्यमिक, ईई सिंचाई, जिला समाज कल्याण अधिकारी व एएमए जिला पंचायत द्वारा, विकासखण्ड देवप्रयाग के ग्राम देवलकंडी, क्ंिवली ट्यूना व ट्यूना मंे पीडी डीआरडीए, सीएओ, ईई जल संस्थान नई टिहरी द्वारा, विकासखण्ड प्रतापनगर के ग्राम सौड, मंजखेत व रोलकोट में डीटीओ, ईई विद्युत टिहरी व बीडीओ द्वारा, विकासखण्ड नरेन्द्रनगर के टिपली गांव में जिला आबकारी अधिकारी द्वारा तथा विकासखण्ड जौनपुर के श्रीपुर पुजारगांव सकलाना व किलवाड़ गांव में एसडीएम धनोल्टी व ईई जल निगम चम्बा द्वारा रात्रि चौपाल लगाकर जन समस्याओं को सुना गया।

Related posts

राजकीय बी ड़ी पांडे अस्पताल में महानिदेशक स्वास्थ्य उत्तराखंड तृप्ति बहुगुणा ने सी टी स्कैन का शुभारंभ कर जनता को सौंपा।

khabargangakinareki

पेयजल संकट उत्पन्न होने की सम्भावना को दृष्टिगत रखते हुए पेयजल संकट से आच्छादित क्षेत्रों में नियमित/वैकल्पिक पेयजल आपूर्ति बनाये रखने हेतु जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल मयूर दीक्षित द्वारा इन अधिकारियों को दायित्व सौंपे गये।

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र टिहरी की जिला प्रबन्ध समिति एवं समाज कल्याण की समीक्षा बैठक जिला सभागार नई टिहरी में आयोजित ।

khabargangakinareki

Leave a Comment