Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालविशेष कवर

ग्रामोथान परियोजना – स्थानीय समुदाय को सशक्त बनाने की दिशा में कदम।

टिहरी गढ़वाल,

“ग्रामोथान परियोजना – स्थानीय समुदाय को सशक्त बनाने की दिशा में कदम”

12 सितम्बर 2025 जनपद टिहरी के भिलंगना विकासखंड में ग्रामोथान (REAP) परियोजना के अंतर्गत संचालित गतिविधियों का शुभारंभ एवं निरीक्षण मुख्य विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल वरुणा अग्रवाल द्वारा किया गया।

सीडीओ ने महिला स्वायत्त सहकारिता संगम CLF के माध्यम से संचालित लेबल एवं प्रिंटिंग यूनिट का उद्घाटन किया। यह पहल स्थानीय महिलाओं को स्वरोज़गार एवं विपणन के अवसर प्रदान करेगी।

निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने प्रस्तावित कलेक्शन सेंटर हेतु भूमि का अवलोकन किया।

इस केंद्र से किसानों व उत्पादक समूहों को बाज़ार से सीधा जुड़ाव मिलेगा, जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी।

ग्राम मल्ड में प्रस्तावित मॉडर्न नर्सरी हेतु भूमि का स्थलीय निरीक्षण भी किया गया।

नर्सरी की स्थापना से किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले पौधों की उपलब्धता सुनिश्चित होगी तथा बागवानी आधारित आजीविका को बढ़ावा मिलेगा।

कार्यक्रम में परियोजना निदेशक डीआरडीए पुष्पेंद्र चौहान, खंड विकास अधिकारी भिलंगना विपिन, जिला एवं ब्लॉक स्तरीय REAP परियोजना टीम तथा महिला समूह की प्रतिनिधियां उपस्थित रहीं।

स्थानीय समुदाय की सक्रिय भागीदारी ने इस पहल को और सशक्त बनाया।

 

Related posts

नशे के खिलाफ जंग लगातार जारी, 01 किलो 14 ग्राम अवैध चरस के साथ एक और तस्कर गिरफ्तार

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-गदर 2: 2001 की ब्लॉकबस्टर गदर के बाद कि कहानी एवं पहले दिन की कमाई का रिकॉर्ड।

khabargangakinareki

शहर कांग्रेस कमेटी उतरकाशी ने नशा मुक्त उतरकाशी पर आयोजित की विचार गोष्ठी, उतरकाशी पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ जनपद में चलाए जा रहे अभियान की करी सराहना*

khabargangakinareki

Leave a Comment