Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsअपराधआकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवर

ब्रेकिंग:-विस्थापितों की समस्याओ का निदान एवम विस्थापन शीघ्र हो निस्तारण – नेगी

विस्थापितों की समस्याओ का निदान एवम विस्थापन शीघ्र हो निस्तारण – नेगी
तल्ला उप्पू : तल्ला उप्पू में पुनर्वास संघर्ष समिति के बैनर तले पिछले पच्चीस दिन से धरने पर बैठे ग्रामीणों के धरने को संबोधित करते हुए प्रताप नगर विधायक विक्रम सिंह ने कहा कि टिहरी बांध देश की उन्नति का प्रतीक है जो देश को रोशन कर रहा है ।

लेकिन अभी तक बांध से विस्थापितों की विस्थापन प्रक्रिया अभी तक पूरी नही हो सकी।
उन्होंने कहा कि तल्ला उप्पू के ग्रामीण जो आंशिक रूप से बांध प्रभावित है जिनकी सिंचित खेती योग्य भूमि डूब चुकी है अब केवल जो भूमि बची हुई है वो बंजर है जिसमें कोई उत्पाद नही होता ऐसे में ग्रामीणों के जीवन यापन में संकट है और इन्हें जीविका चलाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

ऐसे में ग्रामवासियों की न्यायोचित मांग नकद प्रतिक्रर भुगतान या कृषि आवासीय हेतू भू खंड आवंटित किया जाए ।

जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि टिहरी के लोगों ने लंबे समय से संघर्ष दुख दर्द झेला है और आज टिहरी बांध से उत्पादित बिजली से टी एच डी सी नवरत्न कंपनी में शुमार है ऐसे में पप्पू गांव के ग्रामीणों की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण एवम क्षेत्र के युवाओं को रोजगार में प्राथमिकता दे ।

धरने को जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश राणा, ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष भरत सिंह बुटोला, प्रदेश कांग्रेस के सचिव कुलदीप पंवार ,,दिनेश कृशाली ,आसी रावत, अनिल राणा धर्मवीर सिंह पवार किशोर सिंह राणा नरेंद्र रावत रामसिंह मिश्रा नरेंद्र सिंह नेगी सुरेश राणा धर्मवीर सिंह पवार विक्रम सिंह राणा प्यार सिंह कैंतूरा सागर भंडारी आदि ने संबोधित किया ।

धरने पर डी एन नोटियाल ग्राम प्रधान महावीर चौहान विक्रम राणा अनिल राणा धर्मवीर पंवार हीरा लाल प्यार सिंह कैंतूरा हुकुम सिंह राणा सुमेर सिंह राणा खुशहाल सिंह रावत विनोद नेगी सारत सिंह नेगी उत्तम सिंह रावत आदि शामिल थे

Related posts

Uttarakhand को 42 स्वास्थ्य सूचकांकों में उपलब्धियों को मान्यता देते हुए उत्कृष्ट स्वास्थ्य प्रदर्शन के लिए JRD Tata Memorial Award

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-विधानसभा क्षेत्र की समीक्षा बैठकों के निर्णयो के अनुपालन संबंधी विभागवार समीक्षा बैठक अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में मंगलवार को सचिवालय में हुई संपन्न ।

khabargangakinareki

ब्रेकिंगः-विघायक महेश जीना ने विभागीय अधिकारियों की ली बैठक , दिये सख्त निर्देश

khabargangakinareki

Leave a Comment