जोशीमठ/ आपदा ग्रस्त जोशीमठ क्षेत्र में दौरे पर पहुंची कांग्रेस नेत्री और पूर्व मिस इंडिया अनुकृति गुसाईं रावत ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उनके दर्द को जाना।
इस मौके पर पीड़ित परिवारों के युवाओं से भी मुलाकात कर बात की।
अनुकृति गुसाई रावत ने केंद्र व प्रदेश सरकार से मांग की कि जल्द सरकार को जोशीमठ के पीड़ित परिवारों के पुनर्वास स्थान की घोषणा करनी चाहिए और और मुआवजा उसी प्रकार से मिलना चाहिए जैसे बद्रीनाथ में दिया जा रहा है।
हिमपात का समय चल रहा है और पीड़ित परिवारों का दर्द बहुत ज्यादा है।
वही पुनर्वास के साथ-साथ युवाओं के भविष्य को लेकर उनके रोजगार के बारे में भी तत्काल घोषणा कर उसे धरातल पर उतारना चाहिए ।
सैकड़ों की संख्या में युवाओं का रोजगार जोशीमठ शहर में दफन हो गए हैं उनके सामने अंधकारमय भविष्य खड़ा है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री को जल्द युवाओं की सुध लेनी चाहिए| साथ ही सही मुआवज़ा जोशिमठ के लोगों को मिले ताकी वो पुनः अपना जीवन शुरू कर पाए।