Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारआध्यात्मिकउत्तराखंडखेलटिहरी गढ़वालदिन की कहानीदेश विदेश की खबरराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

ब्रेकिंग:-चार दिवसीय ‘टिहरी वॉटर स्पोरट्स कप‘ का टिहरी बांध झील में शानदार आगाज।

कोटी कालोनी (टिहरी गढ़वाल):- 

चार दिवसीय ‘टिहरी वॉटर स्पोरट्स कप‘ का टिहरी बांध झील आईटीबीपी कैंपस कोटी कॉलोनी टिहरी गढ़वाल में गुरुवार को शानदार आगाज ।

कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल सहित अन्य गणमान्यों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर ओपन नेशनल कैनोइंग स्प्रिंट सीनियर पुरूष और महिला चौम्पियनशिप और क्वालीफायर, टिहरी वॉटर स्पोर्ट्स कप का शुभारंभ किया गया।

इस मौके पर वन मंत्री सुबोध उनियाल ने देश के विभिन्न प्रांतों से आये खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए 37वें राष्ट्रीय खेल गोवा-2023 के लिए शुभकामनाएं दी।

वहीं इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोटी कालोनी में अत्याधुनिक तकनीक से लेस वाटर स्पोर्टस एडवेंचर ट्रेनिंग संेटर बनाया गया है, इसके साथ ही टीएचडीसी द्वारा कोटेश्वर बांध मंे अर्न्तराष्ट्रीय ट्रेनिंग सेंटर बनाया जाना प्रस्तावित है।

उन्होंने कहा कि जिस तरह राफ्टिंग में जनपद की एक पहचान है, उससे कई अधिक पहचान कैनोइंग और क्याकिंग में टिहरी का नाम होगा जो कि गर्व का विषय होगा।

आज यह पर्यटन सबसे बड़े क्षेत्र के रूप में उभर कर आ रहा है जिससे आज खिलाड़ियों के लिए कई विकल्प खुले हैं, खिलाड़ियों की प्रतिभा को उभारने हेतु मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के अंतर्गत उदीयमान खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति दी जा रही है, इसके साथ ही उत्कृष्ठ खिलाड़ियों को नौकरी भी दी जा रही है।
विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय ने कहा कि टिहरी में जलक्रीड़ा एवं साहसिक खेलों के लिए वातावरण तैयार किया जाय, जिससे यहां के खिलाड़ी देश-विदेश में जाकर अपनी प्रतिभा का परचम लहरा सके। इससे पूर्व अधिशासी निदेशक टीएचडीसी टिहरी एल.पी. जोशी द्वारा टिहरी वॉटर स्पोटर््स कप के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।
टिहरी वॉटर स्पोर्ट्स कप में दिनांक 14 सितम्बर से 17 सितंबर, 2023 तक ओपन नेशनल कैनोइंग स्प्रिंट सीनियर पुरूष और महिला चौम्पियनशिप और क्वालीफायर स्पर्धाएं आयोजित की जायेंगी।

इन स्पर्धाओं में देश के 22 प्रांतों से 450 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें से क्वालीफाई करने वाले प्रतिभागी 37वें राष्ट्रीय खेल गोवा-2023 में प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता टी.एच.डी.सी टिहरी गढ़वाल, उत्तराखंड कयाकिंग एवं कैनोइंग संघ, खेल विभाग उत्तराखंड, आईटीबीपी एवं उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित की जा रही है।
इस मौके जिला पंचायत अध्यक्ष टिहरी, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर, अध्यक्ष भारतीय कैनोइंग/क्याकिंग प्रशांत कुशवाह, निदेशक तकनीक टीएचडीसी टिहरी भूपेन्द्र गुप्ता, अध्यक्ष नगरपालिका टिहरी सीमा कृषाली, चंबा सुमना रमोला, ब्लॉक प्रमुख नरेंद्रनगर राजेन्द्र भण्डारी, जाखणीधार सुनीता देवी, प्रतापनगर प्रदीप रमोला, अध्यक्ष भाजपा राजेश नोटियाल, सचिव ओलम्पिक एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड डी.के.सिंह, एसडीएम संदीप कुमार, डीटीडीओ अतुल भण्डारी, साहसिक खेल अधिकारी के.एस. नेगी सहित अन्य गणमान्य पुष्कर राज, दत्ता पाटिल, दीप सिंह, मंजित सिंह, खेम सिंह चौहान, गोपाल चमोली, जगदम्बा रतूड़ी, विजय कठैत, उदय सिंह आदि मौजूद रहे।

 

Related posts

सीएम पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में हेल्थकेयर, फार्मा, एनर्जी सेक्टर से जुड़े विभिन्न उद्योग समूहों के साथ ₹10150 करोड़ से अधिक के एमओयू।

khabargangakinareki

बड़ी खबर: एम्स मे डीन एकेडमिक के कार्यालय का घेराव और हड़ताल जारी, ये है मामला…

cradmin

फैसला: दिव्यांग विद्यार्थियों को परीक्षा में मिलेगा अतिरिक्त समय:डॉ धन सिंह…

cradmin

Leave a Comment