नैनी वार्ड नंबर 6 आल्मा कोटेज आंगनबाड़ी में राष्ट्रीय पोषण माह बनाया जा रहा है।
रिपोर्ट। ललित जोशी।
नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल जनपद के सभी आंगन बाड़ी केन्द्रों में सितम्बर माह में पोषण माह मनाया जा रहा है।
जिसके चलते नैनी वार्ड नंबर 6 आल्मा कॉटेज में आँगन बाड़ी की प्रीति जोशी ने बताया एक सितंबर से 30 सितंबर तक पोषण माह बनाया जा रहा है जिसकी थीम सुपोषित भारत, सशक्त भारत,व साक्षर भारत है।
जिसके तहत नैनी वार्ड आल्मा कॉटेज में गर्भवती महिलाओं को विशेष स्तनपान की पूरक पोषाहार की जानकारी दी तथा राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत पोषण रैली का भी आयोजन किया गया। प्रीती जोशी द्वारा विस्तार से महिलाओं को बोर्ड के माध्यम से जानकारी दी गई।
वहीं जनपद नैनीताल की सुपरवाइजर कमला रिमिझियाल ने लाभार्थियों को मिशन जीवन के माध्यम से पोषण में सुधार व एनीमिया की जानकारी दी गई।
इस दौरान हेमा बिष्ट, आँगन बाड़ी सुमन बिष्ट, के अलावा गीता आर्या, इंदु, मंजू मिश्रा, चित्रा, ज्योति, ऋतु, लता बिष्ट, दीपा बोरा समेत दर्जनों महिलाएं मौजूद रही।