Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

यहां जनता मिलन कार्यक्रम में दर्ज शिकायतों में अधिकांश का किया निराकरण।

’जनता मिलन कार्यक्रम में दर्ज शिकायतों में अधिकांश का किया निराकरण।

कलेक्ट्रेट सभागार नई टिहरी में जनता मिलन कार्यक्रम में आये फरियादियों की शिकायत को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सुना तथा कार्यवाही हेतु सम्बन्धित विभागों को निर्देशित किया। इस मौके पर जन समस्याओं सम्बन्धी शिकायत/मांग पत्र दर्ज किये गये, जो पुनर्वास, राजस्व, विकास विभाग, लोक निर्माण, विद्युत एवं पुलिस विभाग आदि से संबंधित थे।
जनता मिलन कार्यक्रम में बौराड़ी निवासी विपिन जैन व अन्य लोगो द्वारा शिकायत की गयी कि सेक्टर 5ए बौराड़ी में भवन संख्या बी-75 के समीप किसी व्यक्ति के द्वारा सार्वजनिक मार्ग पर अतिक्रमण कर मार्ग अवरोध किया गया है, जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार टिहरी को राजस्व टीम गठित कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। ग्राम सभा गुनोगी (बमुण्ड) नरदेव कोठारी द्वारा बिजली के बिल अधिक आने की शिकायत की, जिस पर जिलाधिकारी ने ईई विद्युत को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

टिहरी नगर पथरी हरिद्वार के प्रताप सिंह खरोला द्वारा कृषि भूमि एवं आवासीय भूमि का कब्जा दिलाये जाने की मांग पर अधीक्षण अभियन्ता पुनर्वास को कार्यवाही के निर्देश दिये।

ग्राम जाखणी तहसील प्रतापनगर निवासी अमित सेमवाल द्वारा सड़क कटान से घर के आंगन के पुश्ते को हुई क्षति की मरम्मत करने की मांग पर ईई लोनिवि बौराड़ी को स्थालीय जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

ग्राम ग्वाड़ पांगरखाल निवासी अदित्य भारती द्वारा ज्ञानसू-बुडोगी मोटर मार्ग पर अवैध रूप से पत्थर निकाले जाने की शिकायत पर ईई लोनिवि चम्बा को जांच करने के निर्देश दिये गये।

इस मौके पर जनपद में संचालित विभिन्न योजनाओं, जिला सेक्टर, सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायत, विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित नकारात्मक समाचारों, समान नागरिक संहिता (यूसीसी) एवं पंचायत निर्वाचन की तैयारियां आदि को लेकर समीक्षा कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

बैठक में सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, एडीएम एके पाण्डेय, सीएमओ डॉ. श्याम विजय, पीडी डीआरडीए पी.एस. चौहान, डीडीओ मो. असलम, सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

ब्रेकिंग:-एम्स ऋषिकेश में सेंटर फॉर एविडेंस सिन्थेसिस एंड पब्लिक पॉलिसी के तत्वावधान में साक्ष्य आधारित चिकित्सा कार्यशाला का आयोजन

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-कावड़ यात्रा का हो चुका आगाज , कावड़ यात्री भारी संख्या में पहुंच रहे गंगोत्री धाम।

khabargangakinareki

Mamata Banerjee का गृह मंत्री शाह को पत्र; IPC की प्रामाणिकता और कानून में बदलाव पर कही गईं अहम बातें

khabargangakinareki

Leave a Comment