Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तराखंडखेलटिहरी गढ़वालदिन की कहानीराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवर

तहसील दिवस:-37 शिकायत हुई दर्ज, अधिकांश का मौके पर ही किया गया निस्तारण।जिलाधिकारी ने सभी शिकायतों को पोर्टल पर ऑनलाइन करने के दिये निर्देश।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में मंगलवार को रा.इ.कॉ. जाखणीधार में तहसील दिवस आयोजित किया गया।

इस मौके पर 37 शिकायत दर्ज की गई, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही निस्तारण किया गया।जिलाधिकारी ने कहा कि सभी शिकायतों को पोर्टल पर ऑनलाइन किया जाएग।

सभी संबंधित अधिकारी 15 दिन के अंतर्गत सभी शिकायतों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें, उन्होंने क्षेत्र में आए सभी अधिकारियों को अपनी विभागीय योजना का निरीक्षण कर सत्यापन करने को कहा गया।

इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख जाखणीधार सुनीता देवी ने सभी उपस्थित गणमान्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जाखणीधार बाजार के समीप नवाकोट रोड के पास पार्किंग निर्माण हेतु भूमि का चयन कर लिया गया है तथा प्रस्ताव जिला विकास प्राधिकरण को भेजे गए हैं, जिस पर अग्रिम आवश्यक कार्यवाही करने की अपेक्षा की गई।

तहसील दिवस में प्रधान ग्राम पंचायत गेंवली देवल हर्षमणी सेमवाल ने अवगत कराया कि टिपरी गेंवली पंपिंग योजना से नियमित जलापूर्ति नही हो रही है तथा बिल भुगतान करने में असमर्थता जताई गई जिस पर अधिशासी अभियंता जल संस्थान टिहरी को समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए गए।
ग्राम कुम्हार धार निवासी किशोरी लाल अमोला ने जल जीवन मिशन योजना के तहत बनाए गए पानी के टैंक को ठीक करने तथा शुद्ध पेयजल आपूर्ति करवाने की मांग की गई, जिस पर अधिशासी अभियंता जल निगम टिहरी को जांच कर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। जाखणीधार निवासी मनीषा देवी ने जल जीवन मिशन के तहत पेयजल कनेक्शन लगाए जाने का अनुरोध किया, जिस पर अधिशासी अभियंता जल निगम टिहरी को समस्या का समाधान करने को कहा गया।

प्रधान ग्राम पंचायत पालकोट बुद्धि प्रकाश सेमल्टी ने लोणत्तर से डोब सारी मोटर मार्ग पर किए गए कार्यों की जांच करने की अपेक्षा की, जिस पर अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग बोराडी नई टिहरी को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
गेंवली निवासी रामलाल ने रा.उ.प्रा.वि. गेंवली देवल जाखणीधार के छत मरम्मत करने की मांग की, जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक को एस्टीमेट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।

ग्राम कुम्हार धार निवासी पूर्व सरकारी गला विक्रेता कीर्ति सिंह लामा ने राशन सस्ता गल्ला का मानदेय भुगतान करने का अनुरोध किया गया, जिस पर जिला पूर्ति अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही कर समस्या का समाधान करने को कहा गया। मंडल महामंत्री भाजपा रामलाल रतूड़ी ने जाखणीधार बाजार में आधार कार्ड केंद्र खोलने की मांग की गई, जिस पर अपर जिला अधिकारी को एसडीएम जाखणीधार से समन्वय कर तहसील जाखणीधार में सुविधा स्थापित कराने को कहा गया।

इसके साथ ही जिला पंचायत सदस्य विनोद ने टिपरी कंडीखाल मोटर मार्ग पर बस सेवा शुरू करने, गेंवली निवासी सीताराम भट्ट ने भविष्य में तहसील दिवस तहसील मुख्यालय कोशियार में आयोजित करने तथा तहसील जाने वाली सड़क का डामरीकरण करने तथा ग्राम झेलम संगीता देवी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनाने की मांग की।

इस अवसर पर सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, पीडी डीआरडीए पी.एस. चौहान, डीडीओ मो. असलम, सीएमओ डॉ. श्याम विजय, एसडीम संदीप कुमार, डीपीआरओ एम.एम. खान, एआरटीओ सत्येंद्र राज, सीवीओ आशुतोष जोशी, जिला समाज कल्याण अधिकारी के.एस. चौहान, जिला युवा कल्याण अधिकारी पंकज तिवारी, डीएसओ मनोज डोभाल सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

Related posts

Uttarakhand के मुख्यमंत्री Pushkar Singh Dhami ने मादक द्रव्यों के सेवन के खिलाफ लड़ाई में समर्थन और धन के लिए PM Modi का आभार व्यक्त किया।

khabargangakinareki

सरोवर नगरी नैनीताल में व्यापार मंडल के भारी विरोध के बाद जिलाधिकारी की पहल से लगा हस्त शिल्प मेला ।

khabargangakinareki

Aaj Ka Rashifal: 10 सितम्बर रविवार का पंचांग और राशिफल, जानिए कैसा रहेगा भाग्य…

cradmin

Leave a Comment