Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तराखंडनैनीतालविशेष कवर

प्रभागीय वनाधिकारी हेम चन्द्र गहतोड़ी व वन दरोगा चन्द्र शेखर जोशी ने वन विभाग टीम के साथ किया ओखलकांडा रेंज का निरीक्षण कर वन कर्मियों को दिये टिप्स।

प्रभागीय वनाधिकारी हेम चन्द्र गहतोड़ी व वन दरोगा चन्द्र शेखर जोशी ने वन विभाग टीम के साथ किया ओखलकांडा रेंज का निरीक्षण कर वन कर्मियों को दिये टिप्स।

रिपोर्ट। ललित जोशी /हर्षित जोशी

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल से सदूर ओखलकांडा में प्रभागीय वनाधिकारी भूमि संरक्षण वन प्रभाग हेम चन्द्र गहतोड़ी व वन दरोगा चन्द्र शेखर जोशी ने अपनी वन विभाग की टीम के साथ ओखलकांडा रेंज का भ्रमण कर 2024-25 में किए गए वानिकीय कार्यों का निरीक्षण कर वन कर्मियों को टिप्स भी दिये गए।

इस दौरान वन पंचायत पश्या में कोरे अवरोधक , गलीप्लग ,चाल-खाल कंटूर ट्रेंच खुदान कार्यों का निरीक्षण किया गया

तथा मौके पर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए ।
इस अवशर पर पश्या वन पंचायत मे नवनिर्मित जल कुंड का भी निरक्षण किया गया ।
जिसमें पानी भरने से कार्यों को सराहनीय कार्य बताकर इस तरह के कार्यों कों बढ़चढ़ के करने को कहा ।

तत्पश्चात ओखलखंडा राजि मै फायर से संबंधित जैसे – टार्च ,जैकेट आदि उपकरणों को समस्त स्टाफ को वितरण किए गया तथा फायर से संबंधित आवश्यक जानकारी देने के पश्चात आने वाले फायर सीजन में वनों को आग से बचाने के बारे में विस्तार से विचार विमर्श किया गया।
मानव जीव संघर्ष (बाघ प्रभावित क्षेत्र) मैं ड्यूटी में लगे कर्मचारियों द्वारा अवगत कराया गया।
नौकुचियाताल में ड्यूटी के दौरान खाने पीने आने-जाने की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है जिस पर प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा आश्वासन दिया गया ।
कि वह तुरंत है इस पर उच्च अधिकारियों से वार्ता कर समाधान निकालेंगे तत्पश्चात टांडी पौधालय का निरीक्षण कर क्वैदल वन पंचायत का भी भ्रमण किया गया।
इस अवसर पर वन क्षेत्राअधिकारी धीरज कुमार जोशी , वन दरोगा चंद्रशेखर जोशी व वन दरोगा सुनील कुमार टम्टा ने आभार व्यक्त किया।

Related posts

UKPSC ने ITI प्रिंसिपल भर्ती आवेदनों के लिए संशोधन विंडो का विस्तार किया, मोबाइल नंबर और ईमेल ID को छोड़कर सभी विवरणों में बदलाव

khabargangakinareki

यहाँ अवैध स्मैक के साथ एक युवक गिरफ्तार, NDPS Act में मामला पंजीकृत।

khabargangakinareki

हाइड्रो पावर अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (टीएचडीसी ) बीपुरम में आयोजित किया गया स्टार्टअप उत्तराखंड बूट कैंप।

khabargangakinareki

Leave a Comment