Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तरकाशीउत्तराखंडदिन की कहानीदुनियाभर की खबरराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवर

यहाँ पुलिस ने चरस के साथ 1 अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

बड़कोट पुलिस ने चरस के साथ 1 अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

रिपोर्ट:- सुभाष बडोनी उत्तरकाशी

पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में *थानाध्यक्ष बड़कोट दीपक कठैत* के नेतृत्व में *बडकोट पुलिस टीम* द्वारा *स्थान तिलाडी बैण्ड पौन्टी पुल के पास से ममलेश रावत नाम के व्यक्ति को 219 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।*

गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर *उक्त व्यक्ति के विरुद्ध थाना बड़कोट पर 8/20 NDPS ACT की धारा में अभियोग पंजीकृत किया गया।* अग्रिम आवश्यक कार्यवाही जारी है ।

*गिरफ्तार अभियुक्त*–ममलेश रावत पुत्र स्व0 श्री विजय सिंह निवासी नाल्ड थाना बडकोट जिला उत्तरकाशी उम्र-34 वर्ष।

*बरामद माल* – 219 ग्राम चरस

*पुलिस टीम-*
*1* अपर उ0नि0 विक्रम सिंह
*2* हे0कानि0 मोहन ठाकुर
*3* कानि0 विशाल छाछर

Related posts

“Uttarakhand: बर्फबारी से तापमान में गिरावट, Niti घाटी और Yamunotri में दृश्यमान बर्फ की सजगता।”

khabargangakinareki

एम्स ऋषिकेश के ऑर्थाे विभाग के तत्वावधान में आयोजित लाइव सर्जरी कार्यशाला के दौरान प्रतिभागियों को स्पाईन सर्जरी को सुविधाजनक बनाने हेतु आईओएनएम प्रक्रिया अपनाने की बारीकियों कराया गया रूबरू ।

khabargangakinareki

CM Dhami ने अधिकारियों को सभी भारतीय और विदेशी निवेशकों के लिए ‘Atithi Devo Bhava’ की भावना के साथ उचित व्यवस्था प्रदान करने का निर्देश दिया।

khabargangakinareki

Leave a Comment