Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तरकाशीउत्तराखंडदिन की कहानीदुनियाभर की खबरराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवर

यहाँ पुलिस ने चरस के साथ 1 अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

बड़कोट पुलिस ने चरस के साथ 1 अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

रिपोर्ट:- सुभाष बडोनी उत्तरकाशी

पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में *थानाध्यक्ष बड़कोट दीपक कठैत* के नेतृत्व में *बडकोट पुलिस टीम* द्वारा *स्थान तिलाडी बैण्ड पौन्टी पुल के पास से ममलेश रावत नाम के व्यक्ति को 219 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।*

गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर *उक्त व्यक्ति के विरुद्ध थाना बड़कोट पर 8/20 NDPS ACT की धारा में अभियोग पंजीकृत किया गया।* अग्रिम आवश्यक कार्यवाही जारी है ।

*गिरफ्तार अभियुक्त*–ममलेश रावत पुत्र स्व0 श्री विजय सिंह निवासी नाल्ड थाना बडकोट जिला उत्तरकाशी उम्र-34 वर्ष।

*बरामद माल* – 219 ग्राम चरस

*पुलिस टीम-*
*1* अपर उ0नि0 विक्रम सिंह
*2* हे0कानि0 मोहन ठाकुर
*3* कानि0 विशाल छाछर

Related posts

What is Space Laser being discussed social media after Iranian President helicopter crash

पुलिस लाईन चंबा में किया गया मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन । सराहनीय कार्य करने वाले 22 कार्मिकों को Employee of the Month घोषित कर नगद धनराशि व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया गया पुरस्कृत ।

khabargangakinareki

जागरूकता शिविर में छात्र छात्राओं को दिये गए टिप्स। हक हमारा भी तो है यह कहना है छात्राओं का।

khabargangakinareki

Leave a Comment