Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsअपराधउत्तरकाशी

ब्रेकिंग:-हरिद्वार निवासी 04 यवकों को पुलिस ने 970 ग्राम अवैध चरस का परिवहन करते हुये किया गिरफ्तार

हरिद्वार निवासी 04 यवकों को पुलिस ने 970 ग्राम अवैध चरस का परिवहन करते हुये किया गिरफ्तार

पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड एवं पुलिस उप महानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र, उत्तराखण्ड  के निर्देशन में जनपद को नशामुक्त बनाने हेतु  पी0के0 राय, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, द्वारा अवैध नशे का क्रय-विक्रय करने वालों पर लगातार कार्रवाईयाँ की जा रही है।

नशे को जड़ से खत्म करने के लिए उनके द्वारा हर सम्भव प्रयास किये जा रहे है, वर्तमान परिवेश में युवाओं में बढते नशे की प्रवृति को चिंता का विषय मानते हुये उनके द्वारा जनपद में अधीनस्थ सभी क्षेत्राधिकारी/ थाना प्रभारियों/ एसओजी एवं एडीटीएफ की टीम को आम जन/छात्र/छात्राओं को जागरुक करने के साथ ही नशे का अवैध कारोबार कर समाज में नशा रुपी जहर घोलने वालों की निगरानी करते हुये उन्हें चिन्हित कर नियमानुसार कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये है।

नशामुक्त उत्तरकाशी अभियान को सफल बनाते हुये *क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक मनेरी, दिनेश कुमार के नेतृत्व में  कोतवाली मनेरी पुलिस द्वारा गत दिनांक 30.03.2022 को संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चैकिंग अभियान चलाते हुये स्थान बार्सू मोड़, गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग, भटवाडी में चैकिंग के दौरान वाहन संख्या UK08TA-6576 (TATA ZEST) से 04 युवकों को 970 ग्राम अवैध चरस का परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया।

उक्त युवकों के कब्जे से 14000 रु0 की नगदी भी बरामद की गई है।

बरामद माल व गिरफ्तारी के आधार पर उक्त 04 युवकों के खिलाफ कोतवाली मनेरी में NDPS Act की धारा 8/20/60 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

वाहन उपरोक्त को मौके पर ही सीज कर दिया गया है, अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है, चारों अभियुक्तों को आज मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
1- पंकज रावत पुत्र स्व0 श्री प्रेम सिंह रावत निवासी ग्राम कुरख्यात थाना सतपुली पौड़ी गढवाल, हाल निवास गणपति धाम जगजीतपुर कनखल हरिद्वार, उम्र-30 वर्ष।
2- राजीव गौतम पुत्र स्व0 श्री सोहन लाल निवासी चौपता मोहल्ला थाना कनखल हरिद्वार उम्र-32 वर्ष।
3- दीपक राठी पुत्र धर्मपाल सिंह निवासी गुरुकुल कांगडी बडा परिवार धोबी मोहल्ला थाना कनखल हरिद्वार उम्र-27 वर्ष।
4- जगदीश सैनी पुत्र बृजपाल सिंह निवासी द्वारिका बिहार कॉलोनी गुरुकुल थाना कनखल हरिद्वार उम्र-27 वर्ष।

बरामद माल-* 970 ग्राम अवैध चरस (कीमत करीब 97,000/ रु0)

बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-
1-श्री दिनेश कुमार- प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मनेरी
2-कानि0 जयप्रकाश-कोतवाली मनेरी
3-कानि0 दिनेश तोमर-कोतवाली मनेरी
4-कानि0 संजय सिंह-कोतवाली मनेरी
5-कानि0 सोवेन्द्रपाल-कोतवाली मनेरी

 

।*

Related posts

ब्रेकिंग:-यहाँ पुलिस एवं राजस्व की टीम ने अवैध रुप से उगाई गई अफीम की खेती को किया नष्ट।

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम में विश्व स्तरीय रोपवे बनाने की राकेश राणा ने जताई आवश्यकता।

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-एम्स ऋषिकेश में आयोजित स्तन कैंसर स्वास्थ्य शिविर में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से रोगियों और उनके तीमारदारों को इस बीमारी के प्रति जागरुक किया गया।

khabargangakinareki

Leave a Comment