Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsनैनीताल

सरोवर नगरी नैनीताल में व्यापार मंडल के भारी विरोध के बाद जिलाधिकारी की पहल से लगा हस्त शिल्प मेला ।

स्थान नैनीताल ।

सरोवर नगरी में सजा हस्तशिल्प मेला।

रिपोर्ट । ललित जोशी

सरोवर नगरी नैनीताल में व्यापार मंडल के भारी विरोध के बाद जिलाधिकारी की पहल से हस्त शिल्प मेला लगा ।

जिसमें देशभर से व्यापारी अपने अपने सामान को लेकर पहुंचे हैं।
केंद्र सरकार की योजना के अंतर्गत लगाई गई दुकानों में स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों के पहुंचने की उम्मीद की जा रही है ।

यहाँ बता दे वर्षों के कोविड काल के बाद शुरू हुए इस मेले में यहां गुजरात, महाराष्ट्र, बिहार, बंगाल, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड समेत कुछ अन्य राज्यों से प्रादेशिक वेश भूषा और हस्त शिल्प के आइटम ग्राहकों के लिए रखे गए हैं ।
इसमें साड़ियां, बेड कवर, चादर, फर्नीचर, ब्रास का सामान, हाथ से बने कागज के लिफाफे, जेवर, दर्द की आयुर्वेदिक दवा, उत्तराखंडी ऐपण, महिलाओं व बच्चों के प्रादेशिक कपड़े आदि सामान उपलब्ध है
जैसा कि मीडिया के माध्यम से बताया गया था व्यापार मंडल ने भारी विरोध किया था।
वहीं जिलाधिकारी के आदेश के बाद मेला दोबारा लग सका। जिससे बाहर से आये दुकान वालों ने जिला अधिकारी धीराज गर्ब्याल को धन्यवाद दिया।

 

Related posts

बर्फ़बारी:-नैनीताल में बर्फ़बारी जारी, ठंड का प्रकोप बढ़ा।

khabargangakinareki

दशगी पट्टी के कोटधार में पहाड़ी व्यंजन कख हरची का विमोचन।

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-पुलिस ने होटल पर की छापेमारी, अवैध अंग्रेजी शराब/बीयर की बडी खेप हुई बरामद।

khabargangakinareki

Leave a Comment