रिपोर्ट:- गोविन्द रावत
दीपावली में ग्राहक के लक्री ड्रा में निकला मोबाईल
त्यौहारी सीजन को लेकर लोगों में दीवाली त्यौहार का बेसब्री से इंतजार रहता है।
लंबे समय से लोग खुलकर दीपावली त्यौहार बनाने की तैयारी की ऐसे पर रामनगर सचिन इंटरप्राइजेज में भी ग्राहकों को दिवाली मौके पर ग्राहकों को स्मार्ट फोन, स्मार्ट टीवी, लैपटॉप खरीदने में भारी डिस्काउंट मिल रहा है।
वहीं सचिन इंटरप्राइजेज रामनगर से तुलसी देवी ने 24500रू का सेमसंग A33 मोबाईल ख़रीदा लकी ड्रॉ कूपन को स्केज करनें उन्होंने 10हजार फोन जीता।
उन्हें दीपावली गिफ्ट दिया गया साथ ही उन्हें उपहार जीतने पर बघाई दी।
वहीं सचिन इंटरप्राइजेज के प्रबंधक का कहना है कि दिवाली मौके पर ग्राहकों स्मार्ट फोन, स्मार्ट टीवी, लैपटॉप खरीदने में भारी डिस्काउंट मिल रहा है, उन्होंने यह भी कहा कि इस दीपावली त्यौहार पर ग्राहकों ने भी जमकर खरीदारी की।