Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsअल्मोड़ाउत्तराखंडखेलदिन की कहानी

ब्रेकिंग:-सल्ट में रविवार को युवा शक्ति संगठन नेवल गांव द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज के प्रांगण में वाॅलीबाल टुनामेंट का आयोजन।

रिपोर्टर गोविन्द रावत

नेवल इंटर कॉलेज में बाॅलीबाल का शुभारंभ

सल्ट – अल्मोड़ा जिले के विकास खंड सल्ट में रविवार को युवा शक्ति संगठन नेवल गांव द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज नेवलगांव के प्रांगण में वाॅलीबाल टुनामेंट का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख पुष्पा भट्ट, ग्राम प्रधान नेवल गांव सरिता, पूर्व राज्य मंत्री दिनेश मेहरा प्रतिनिधि सुरेश ध्यानी,प्रघान प्रतिनिधि तराड़ राकेश मठपाल ने किया।

वाॅलीबाल टूनामेंट मछोड और तड़म के बीच खेला गया जिसमें तड़म प्रथम स्थान पर मछोड द्वितीय स्थान पर रहा ।

वाॅलीबाल टूनामेंट में 14 टीमों ने भाग लिया। प्रथम, द्वितीय स्थान की टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । वाॅलीबाल टूनामेंट के प्रति खिलाड़ियों काफी उत्साहित नजर आये ।

इस मौके पर ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख पुष्पा भट्ट, संरक्षक शंकर मठपाल, सलाहाकार जीतेन्द्र सिंह, लाल सिंह, कमलेश बिष्ट, आनन्द सिंह, अघ्यक्ष सुरेश ध्यानी, उपाध्यक्ष, दान सिंह बिष्ट, अमित मठपाल, सचिव योगेश बिष्ट, कोषाध्यक्ष घर्मेन्द्र भण्डारी, उपसचिव नीरज बिष्ट, मीडिया प्रभारी कैलाश मेहरा, दीपक घ्यानी, मनोज बिष्ट, आदि ग्रामीण मौजूद थे।

Related posts

Christmas rush: Ghaziabad, Meerut, Haryana, Punjab, Maharashtra, Uttar Pradesh, Madhya Pradesh जैसे राज्यों से पर्यटक Uttarakhand आते

khabargangakinareki

थौलधार के गांवों में विद्युत समस्याओं के निराकरण के डीएम ने दिए निर्देश।

khabargangakinareki

नए साल में CM Dhami को समान नागरिक संहिता और भूमि कानून सहित 12 चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा

khabargangakinareki

Leave a Comment