बिछड़े हुए श्रद्धालुओं को मिलवाकर व खोयी हुई सामग्री वापस दिलाकर मुस्कुराहट वापस लाने का काम कर रहा रुद्रप्रयाग पुलिस का “ऑपरेशन मुस्कान।
जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस ने इस वर्ष की श्री केदारनाथ धाम यात्रा के दौरान आ रहे श्रद्धालुओं की सुगम सरल व सुरक्षित यात्रा करने के साथ ही उनकी मदद करने हेतु “ऑपरेशन मुस्कान” चलाया हुआ है।
इसके तहत श्री केदारनाथ आने वाले श्रद्धालुओं की पुलिस के स्तर से हर सम्भव मदद की जा रही है।
जनपद में स्थापित किये गये सभी खोया पाया केन्द्र पर नियुक्त कार्मिकों द्वारा बिछड़े हुए यात्रियों के सम्बन्ध में अनाउंसमेंट किया जा रहा है, साथ ही आपसी समन्वय से बिछड़ चुके यात्रियों को मिलवाने का कार्य किया जा रहा है तथा खोई हुई सामग्री को ढूंढकर यात्रियों को वापस कराया जा रहा है।
● गुड़गांव से श्री केदारनाथ यात्रा पर आयी श्रद्धालु राममूर्ति देवी जो कि श्री केदारनाथ धाम में अपने परिजनों से बिछड़ गयी थी, उनके द्वारा अपने स्तर से अपने परिजनों की काफी ढूंढखोज की गयी किन्तु वो अपने परिजनों को ढूंढ नहीं पायी।
अंतत: उनके द्वारा मन्दिर परिसर में ड्यूटीरत पुलिस कार्मिक संजय कैन्तुरा को अपनी समस्या बताकर सहायता मांगी गयी, जिस पर मुख्य आरक्षी संजय सिंह द्वारा खोया-पाया से अनाउंसमेन्ट कराकर श्रद्धालु के परिजनों से सम्पर्क कर उनको परिजनों से मिलवाया गया।
● बिहार से श्री केदारनाथ यात्रा पर आयी श्रद्धालु शर्मा देवी जी जो कि श्री केदारनाथ धाम में अपने परिजनों से बिछड़ गयी थी, श्री केदारनाथ मन्दिर परिसर ड्यूटीरत पुलिसकर्मी मुख्य आरक्षी संजय कैन्तुरा को परेशान हालत में मिली, पुलिस कार्मिक ने उनकी परेशानी का कारण पूछे जाने पर श्रद्धालु द्वारा अपनी समस्या बतायी गयी।
पुलिस कार्मिक द्वारा श्रद्धालु की समस्या को गम्भीरता से लेकर हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाते हुए अपने अथक प्रयासों से श्रद्धालु को उनके परिजनों से मिलवाया।
●केदारनाथ धाम यात्रा से वापस आते समय श्रीमती नर्मदा देवी पत्नी विनोद परमार निवासी जामनगर गुजरात द्वारा चौकी भीमबली में आकर बताया कि उनका पति विनोद परमार उम्र करीब 45 वर्ष उनसे केदारनाथ जाते समय रामबाड़ा से बिछड़ गए।
अपने पति को उक्त महिला तलाश करते करते चौकी भीमबली आ गई व अपने पति को तलाशने हेतु बताया गया।
महिला के पास अपने पति एवम परिजन किसी का भी सम्पर्क नंबर नही था।
काफी प्रयास के बाद महिला के पति से सम्पर्क हो पाया व चौकी आने हेतु बताया गया।
विनोद जी ने बताया गया कि वे अपनी पत्नी से बिछड़ने के बाद वह सीधे केदारनाथ चला गया और अब दर्शन करके वापस आ रहा था।
महिला अपने पति से मिलकर काफी खुश हुई और भावुक हुई और पुलिस का आभार प्रकट किया।
जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस ने “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत प्रचलित केदारनाथ धाम यात्रा में अब तक 40 बिछड़े हुए मिलाये हैं, 36 खोये हुए मोबाइल फोन वापस दिलाए तथा 41 पर्स या बैग व खोये हुए कीमती सामान को वापस दिलाये गये हैं।