राजकीय महाविद्यालय नैनबाग में धूमधाम से मनाया पर्यावरण दिवस* दिनांक 5 जून 2024 को राजकीय महाविद्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस पर एक पर्यावरण संरक्षण पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें महाविद्यालय परिवार के प्राध्यापक वर्ग में डॉक्टर दिनेश चंद्र एवं श्री चतर सिंह उपस्थित थे डॉ दिनेश चंद्र के द्वारा उपस्थित छात्राओं एवं समस्त स्टाफ को पर्यावरण संरक्षण के संबंध में अपने विचारों से अवगत कराया गया कि किस प्रकार मनुष्य अपने जीवन में छोटे-छोटे बदलाव कर पर्यावरण को लाभ पहुंचा सकता है ।
इसी क्रम में महाविद्यालय के भूगोल विभाग के अध्यक्ष एवं प्रभारी प्राचार्य डॉ ब्रीश कुमार ने सभागार में उपस्थित सभी को अवगत कराया की विश्व पर्यावरण दिवस कब से और क्यों मनाया जा रहा है।
वर्तमान समय में इसकी प्रासंगिकता क्या है किस प्रकार हम पर्यावरण संरक्षण में अपनी भूमिका अदा करते हैं और कर सकते हैं।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार के शिक्षणेत्तर कर्मचारियों में पुस्तकालय अध्यक्ष श्री विनोद कुमार ,श्री दिनेश सिंह पवार ,श्री भुवन चंद (डिमरी प्रयोगशाला सहायक भूगोल) ,श्री सुशील चंद कुकरेती ,अनिल सिंह नेगी मोहनलाल ,श्रीमती रीना एवं छात्र उपस्थित रहे।