Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

जिलाधिकारी टिहरी नितिका खंडेलवाल द्वारा जिला सभागार नई टिहरी में मीडिया प्रतिनिधियों के साथ की गई बैठक ।

डीएम टिहरी ने की मीडिया प्रतिनिधियों से प्रेसवार्ता।‘‘

जिलाधिकारी टिहरी नितिका खंडेलवाल द्वारा मंगलवार को जिला सभागार नई टिहरी में मीडिया प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर वार्ता की गई। इस मौके पर न्यू टिहरी प्रेस क्लब अध्यक्ष सहित अन्य पत्रकारगणों ने जिलाधिकारी को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।

जिलाधिकारी ने सक्रिय एवं सकारात्मक दृष्टिकोण से कहा कि जनपद विकास हेतु जनता को दी जा रही सेवाओं के वितरण की प्रकिया को और सरल बनाना है, ताकि जनता को अपने काम के लिए बार बार चक्कर न लगाना पड़े।

वहीं उन्होनेकहा कि मा. मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए रीप, एसएचजी आदि परियोजनाओं को धरातल पर उतरना है।

जिलाधिकारी ने सभी पत्रकारों से अपने संस्थान के माध्यम से सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं, नीतियों का प्रचार-प्रसार करने में सहयोग प्रदान करने की बात कही, ताकि सभी तक योजनाओं का लाभ पहुंच सके।

वहीँ उन्होंने कहा कि भारतीय नागरिक होने पर हमारा दायित्व है कि हम मिल-जुल कर कार्य करें, इसके लिए उन्होंने सभी से आपदा के दौरान समय से सूचना देने और सहयोग की अपेक्षा की।

लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ मीडिया, प्रशासन के आंख और कान भी है।

वहीँ उन्होंने कहा कि जनपद टिहरी का इतिहास बहुत सुंदर रहा है।

यहां पर्यटन की काफी संभावनाएं है, इसे हमें टूरिज्म हब बनाना है।

प्लास्टिक मुक्त अभियान, कूड़ा मुक्त, ट्रैफिक व्यवस्था जैसे अन्य प्रकार की जागरूकता को सोशल मीडिया के माध्यम से जन जन तक पहुंचना है। उन्होंने जनपद में अन्य मुख्य समस्याओं को संज्ञान में लाने तथा सुझाव देने की भी बात कही।

 

Related posts

यहां जनता मिलन कार्यक्रम में दर्ज शिकायतों में अधिकांश का किया निराकरण।

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-ध्वजारोहण के साथ महिला कांग्रेस ने मनाया 38 वां स्थापना दिवस।

khabargangakinareki

भिलंगना ब्लॉक के रा०उ०मा० विद्यालय पिनस्वाड* में एक दिवसीय आपदा संबंधी/त्वरित राहत-बचाव कार्य एवं जगरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA), द्वारा दिया गया प्रशिक्षण।

khabargangakinareki

Leave a Comment