Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsनैनीताल

ब्रेकिंगः-कुमाऊं मंडल विकास निगम के नव नियुक्त प्रबंध निदेशक विनीत तोमर ने ग्रहण किया पदभार,बतायी प्राथमिकताएं।

नैनीताल ।

निगम की आय बढ़ाने के लिए प्रयास रत रहूँगा। विनीत तोमर

रिपोर्ट ललित जोशी।

सरोवर नगरी नैनीताल में कुमाऊं मंडल विकास निगम के नव नियुक्त प्रबंध निदेशक विनीत तोमर ने पदभार ग्रहण कर लिया है।
पदभार संभालने के बाद पत्रकारों से वार्ता की । वार्ता के दौरान
उन्होंने कहा निगम की आय बढ़ाने व पर्यटक आवास ग्रहों में सुविधाएं बढ़ाने व निगम की कमजोरियों को दूर करना उनकी प्राथमिकता होगी। अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ मिलकर योजनाएं बनाई जाएगी।
निगम मुख्यालय में पद भार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से वार्ता में नव नियुक्त एमडी तोमर ने कहा निगम के घाटे वाली इकाइयों की समीक्षा की जाएगी और जरूरी होने पर घाटे में चल रहे पर्यटक आवास गृहों को पीपीपी मोड में दिया जाएगा।

निगम के निवर्तमान एम डी नरेंद्र भण्डारी का तबादला जिलाधिकारी चंपावत के पद पर हुआ है।
नए एमडी विनीत तोमर 2014 बैच के आइएएस अधिकारी है । वह
बिजनौर उत्तर प्रदेश के निवासी हैं।
श्री तोमर ने कहा गैस की होम डिलीवरी कराना,
उसके अलावा कुमाऊँ के विभिन्न क्षेत्रों जिसमें गरमपानी, ताड़ीखेत, सुनकिया मुक्तेश्वर, राइआगर ,बेरीनाग, नैनीताल, सिडकुल रुद्रपुर आदि स्थानों पर पेट्रोल पंप खोले जाएंगे।,
पर्यटन के नए क्षेत्रों का विकास करना उनकी प्राथमिकता होगी। साथ ही कहा कि निगम हित में कर्मचारियों की जायज मांग पर भी विचार होगा ।
इससे पूर्व नए एम डी विनीत तोमर के पदभार ग्रहण करने पर निगम के महाप्रबंधक एपी बाजपेई, पर्यटन विकास अधिकारी लता बिष्ट, सुनीता साह, दीपक पांडेय आदि ने स्वागत किया ।

Related posts

लगभग 6 दर्जन से अधिक राज्य आंदोलन कारियों की नोकरी में मंडरा रहा खतरा।

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-टिहरी बांध का जलस्तर बढ़ने से चिन्यालीसौड में भारी भू-धंसाव, लोगों की बढ़ी चिंता।

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:- विगत 5 वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे 100 से ज्यादा कर्मचारियों का अपनी 1 सूत्रीय मांगों को लेकर 8वें दिन भी धरना जारी रहा।

khabargangakinareki

Leave a Comment