Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsउत्तराखंडनैनीताल

ब्रेकिंगः-बजट संवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जाने विचार ।

बजट संवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जाने विचार ।

रिपोर्ट । ललित जोशी।

सरोवर नगरी नैनीताल पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा ।
सरकार की कोशिश है कि राज्य के बजट में हर वर्ग के लोगों का बिशेष ध्यान रखा जाएगा।
इसलिए वह पर्यटन, मैन्युफैक्चरिंग सहित सभी तरह के कारोबारियों, किसानों, प्रतिनिधियों से वार्ता कर बजट के लिए उनके आवश्यक सुझाव मांग रहे हैं।
इन सुझावों को राज्य के आगामी बजट में शामिल करने की कोशिश की जाएगी।
उन्होंने कहा राज्य के विकास के लिए सही नीति बनाकर आगे बढ़ने में मदद मिल सके।

कार्यक्रम के दौरान नैनीताल के पर्यटन व्यवसायियों ने मुख्यमंत्री को होने वाली परेशानियों से भी अवगत कराया।

जिसमें नैनीताल में पार्किंग, विकास, पर्यटन योजनाओं की धीमी गति, सड़कों की स्थिति को लेकर अपनी चिंताएं एवं सुझाव बताएं।
किसानों ने फल एवं कृषि उत्पादन के क्षेत्र में आ रही परेशानियों के अलावा किसान फसल बीमा योजना में पेश आ रही दिक्कतों को लेकर भी मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी बात रखी।

मुख्यमंत्री ने सभी के सुझाव सुने और आश्वासन दिया सुझाव में जल्दी ही अमलीजामा पहनाया जाएगा।
इस अवसर पर प्रदेश वित्त मंत्री प्रेम चन्द्र अग्रवाल, वित्त सचिव आर मीनाक्षी सुन्दरम मौजूद थे।
यह तभी होगा जब आप लोगो के साथ संवाद के तहत आप अपने सुझाव देगे।

श्री धामी ने विभिन्न क्षेत्रों से आये स्टेकहोल्डर्स कंसन्टेशन प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि यह बजट आम आदमी का बजट होगा ।

उन्होने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि 21वी दशक उत्तराखण्ड का होगा इसके तहत इस वर्ष सभी क्षेत्रों में उत्तराखण्ड के लिए पर्यटन, शिक्षा, रोजगार आदि के लिए अच्छा वर्ष होगा।

इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक सरीता आर्या, डॉ. मोहन सिंह बिष्ट, जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, बजट अधिकारी मनमोहन मैनाली, मेयर डॉ. जोगेन्द्र पॉल सिंह रौतेला,मेयर उधमसिंह नगर राम पाल, मेयर काशीपुर उषा नेगी, जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, चम्पावत ज्योति राय,अनिल कपूर डब्बू, आयुक्त दीपक रावत, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, एसएसपी पकंज भट्ट, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. संदीप तिवारी, अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी, नगर आयुक्त पंकज उपाध्याया के साथ ही विभन्न विभागों के अधिकारियों, जनप्रतिनिधी एवं स्टेकहोल्डर्स कंसन्टेशन के प्रतिनिधी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री श्री धामी सरोवर नगरी से लगभग 15 किलोमीटर दूर कैची धाम के लिए रवाना हो गये हैं।

जिसके बाद पंतनगर पत्रकार सम्मेलन में प्रतिभाग करेंगे।

 

Related posts

ब्रेकिंग:-डीएफओ अल्मोड़ा एवं भाजपा प्रत्याशी जीना ने मृतिका गडूडी देवी के परिजनों को चेक भेंट किया।

khabargangakinareki

ब्रेकिंगः-विघायक महेश जीना ने 14 करोड लागत से तामढौन – गोलना मोटर का किया शिलान्यास, ग्रामीणों की दी बड़ी सौगात

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-चार दिवसीय ‘टिहरी वॉटर स्पोरट्स कप‘ का टिहरी बांध झील में शानदार आगाज।

khabargangakinareki

Leave a Comment