Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsउत्तराखंडदेहरादून

राजकीय महाविद्यालय देहरादून शहर देहरादून में श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय से संबद्धता हेतु पैनल ने किया महाविद्यालय का निरीक्षण।

राजकीय महाविद्यालय देहरादून शहर देहरादून में श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय से संबद्धता हेतु पैनल ने किया महाविद्यालय का निरीक्षण।
राजकीय महाविद्यालय देहरादून शहर देहरादून में श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय से विज्ञान संकाय के छ: विषय कला संकाय के 11 विषय एवं वाणिज्य संकाय के विषयों के संबद्धता हेतु विश्वविद्यालय द्वारा गठित पैनल ने महाविद्यालय का निरीक्षण किया।
कला संकाय के निरीक्षण समिति के संयोजक प्रोफ़ेसर के एल तलवार एवं समिति के सदस्य प्रोफेसर डीपी सिंह, डॉ प्रमोद कुमार, डॉ सूरत सिंह बलूड़ी, डॉ सुनीता नौटियाल, डॉ वल्लरी कुकरेती, डॉ सत्येंद्र कुमार पांडे, प्रोफेसर पीके सिंह, डॉ राकेश मोहन नौटियाल, एवं डॉ राधेश्याम गंगवार ने महाविद्यालय के आधारभूत संरचना यथा कक्षा कक्ष, महाविद्यालय में कार्यरत प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों का मानक के अनुरूप पदों का सृजन, महाविद्यालय में कार्यरत विभिन्न समितियां, मानकों के अनुरूप छात्र छात्राओं हेतु शैक्षिक एवं गैर शैक्षणिक गतिविधियों का निरीक्षण किया।
वहीं प्रोफेसर सतपाल सिंह साहनी के संयोजन में गठित विज्ञान संकाय एवं वाणिज्य संकाय की निरीक्षण कमेटी ने महाविद्यालय के मानकों के अनुरूप आधारभूत संरचना, प्रयोगशाला, पुस्तकालय में पुस्तकों की उपलब्धता एवं छात्र छात्राओं हेतु मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण किया। समिति में डॉक्टर आर एल केस्टवाल, डॉ एन के नैथानी, प्रो राकेश कुमार, प्रो अरुण अग्रवाल, प्रो एम पी थपलियाल एवं प्रोफेसर एम एस पंवार थे।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ मुक्ता डंगवाल ने बताया कि अपनी स्थापना के एक वर्ष के अंदर ही महाविद्यालय ने विभिन्न अकादमिक एवं शिक्षणेत्तर गतिविधियां प्रारंभ कर दी है, एवं स्थापना वर्ष में ही महाविद्यालय की छात्र संख्या 206 पहुंच गई है।
साथ ही महाविद्यालय की भूमि के चिन्हीकरण की प्रक्रिया गतिमान है। इस अवसर पर डॉ कामना लोहनी, डॉ रेनु गौतम, डॉ सुनैना रावत, डॉ मंजू भण्डारी, डॉ लीना रावत, डॉ अविनाश मिश्रा, डॉ प्रदीप पेटवाल, डॉ रोहित, श्रीमती विनीता आदि उपस्थित रहे।

Related posts

Kedarnath Yatra 2024: पुलिस विभाग ने किया यात्रा के लिए यातायात योजना की तैयारी , अब धाम में रील बनाने वालों की खैर नहीं

khabar1239

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा दिनांक 18 अगस्त, 2024 को प्रातः 11:00 बजे से अपराह्न 01:00 बजे के मध्य सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा का किया जा रहा आयोजन।

khabargangakinareki

CM Dhami ने अधिकारियों को सभी भारतीय और विदेशी निवेशकों के लिए ‘Atithi Devo Bhava’ की भावना के साथ उचित व्यवस्था प्रदान करने का निर्देश दिया।

khabargangakinareki

Leave a Comment