जागेश्वर विधानसभा में आम आदमी पार्टी प्रत्याशी तारा दत्त पाण्डे ने जागेश्वर विधानसभा के गांव- गांव किया जनसंपर्क।
जागेश्वर- 2022 विघानसभा चुनाव नजदीक आते सभी राजनीतिक दल सक्रिय नजर आ रहे हैं।
वहीं अल्मोड़ा जिले की जागेश्वर विधानसभा में आम आदमी पार्टी प्रत्याशी तारा दत्त पाण्डे के नेतृत्व में मंगलवार को आप विधानसभा अध्यक्ष मिंटू बिनवाल, नवीन तिवारी आदि आप कार्यकर्ता ने विधानसभा के ग्राम अंबोली, तल्ला गैराड, मल्ला गैराड, मटकन्या, बागी तोला आदि गांव में पहुंचे पर आप कार्यकर्ता व ग्रामीणों ने भब्य स्वागत किया।
आप प्रत्याशी तारा दत्त पाण्डे ने गांव – गांव जाकर डोर टू डोर जन-संपर्क किया और लोगों से कहा कि आम आदमी पार्टी के पक्ष में वोट देने की अपील की ।
आप प्रत्याशी तारा दत्त पाण्डे ने कहा कि क्षेत्र का विकास करना मेरी प्राथमिकता रहेगी।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का विकास दिल्ली की तर्ज पर होगा। दिल्ली मॉडल उत्तराखंड में भी उतारा जायेगा।
उन्होंने यह भी कहा कि केजरीवाल ने उत्तराखंड में तीन सौ यूनिट फ्री बिजली देने, रोजगार गारंटी देने, बुजुर्गों के लिए तीर्थ यात्रा फ्री इत्यादि की बात की ।
यही नहीं आम आदमी पार्टी की उत्तराखंड राज्य में सरकार बनने पर राज्य का चहुंमुखी विकास होगा।