Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsअल्मोड़ाआध्यात्मिकउत्तराखंड

ब्रेकिंगः- मटेला महोत्सव का आयोजन, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आगाज़

दो साल बाद हुआ मटेला महोत्सव का आयोजन, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आगाज़।

रिपोर्टर गोविन्द रावत

दो साल बाद हुआ मटेला महोत्सव का आयोजन, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आगाज़

स्याल्दे – अल्मोड़ा जिले के विकास खंड स्याल्दे के कल्याणपुर में प्रसिद्ध मटेला महादेव मंदिर में मटेला महोत्सव का आयोजन किया गया। आपको बता दें कि वैश्विक महामारी कोरोना महामारी के चलते पिछले दो साल मटेला महोत्सव के कार्यक्रम का आगाज नहीं हो पा रहा था।

लेकिन कोरोना संक्रमण का प्रभाव कम होते ही महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि सल्ट विधायक महेश जीना , वरिष्ठ अतिथि सांसद प्रतिनिधि इन्दर रावत, ब्लाक प्रमुख सल्ट ब्रिकम रावत का मटेला महोत्सव में पहुंचने पर मन्दिर समिति के पदाधिकारी, ग्रामीणों ने सल्ट विधायक महेश जीना का तिलक लगाकर, ढोल नगाड़ों, शाल भेंट कर, फ़ूल माला पहनाकर स्वागत जोरदार स्वागत किया। वहीं मटेला महोत्सव का सल्ट विघायक महेश जीना, सांसद प्रतिनिधि इन्दर रावत, सदस्य जिला पंचायत प्रवीन कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर महोत्सव का उदघाटन किया ।

महोत्सव में छात्र, छात्राओं ने वन्दना गीत, गायक कलाकारों द्वारा कुमाऊं लोक संस्कृति गीत, लोक नृत्य प्रस्तुति दी गयी। कलाकारों के कार्यक्रम में दर्शकों ने खूब आनन्द लिया। मटेला महादेव महोत्सव में सल्ट विधायक महेश जीना ने विभिन्न महिला समूह को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर दूर – दूर गांव ग्रामीण मटेला महोत्सव में पहुंचे। इस दौरान महोत्सव में पहुंचकर ग्रामीण काफ़ी उत्साहित नजर आये।

इस मौके पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सल्ट विधायक महेश जीना, वरिष्ठ अतिथि सांसद प्रतिनिधि इन्दर रावत, मन्दिर समिति उपाध्यक्ष सदस्य जिला पंचायत प्रवीन कुमार, ब्लाक प्रमुख सल्ट विक्रम रावत, दिनेश रावत, अंजू जीना,सदस्य क्षेत्र पंचायत जसवंत सिंह रावत, भाजपा वरिष्ठ नेता विनोद घ्यानी, मंडल महामंत्री सल्ट भगवंत बोरा,करन जीना, प्रहलाद रावत, हितेश बिष्ट, राकेश बिष्ट ग्राम शप्रधान शोभा रावत, मनोज बिष्ट, चन्दन सिंह, सुन्दर सिंह, समेत ग्रामीण, मन्दिर समिति के पदाधिकारी, व महिला मंगल दल, एकता सहायता समूह, उत्तराखंड विकास महिला समूह आदि ग्रामीण मौजूद थे।

Related posts

Uttarakhand के स्वास्थ्य मंत्री Dr. Dhan Singh Rawat ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में Covid से निपटने के लिए पर्याप्त

khabargangakinareki

आरोप:- ज्ञानसू-साल्ड-ऊपरीकोट मोटर मार्ग पर रिपेयरिंग के कार्य में संबंधित विभागीय अधिकारियों और ठेकेदार की मिलीभगत से मानकों के विपरीत कार्य किया करने का आरोप।

khabargangakinareki

Uttarkashi में सुरंग में फंसे अपने साथी श्रमिकों को प्रेरित करने वाले बहादुर खनिक Gabbar Singh Negi का Kotdwar

khabargangakinareki

Leave a Comment