Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तरकाशीउत्तराखंडखेलटिहरी गढ़वालदिन की कहानीदेहरादूनराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

ब्रेकिंग:-मानसून सीजन एवं सम्भावित आपदा के दृष्टिगत जनपद के सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड में तथा अपने फोन को 24 घंटे खुला रखने के आदेश।

मानसून सीजन एवं सम्भावित आपदा के दृष्टिगत सभी अधिकारी अलर्ट मोड में रहेगें तथा अपने फोन को 24 घंटे खुला रखेंगे। जनता को राहत देना पहली प्राथमिकता कैबिनेट मंत्री श्री प्रेम चन्द अग्रवाल।

प्रदेश के शहरी विकास एवं आवास, विधायी एवं संसदीय कार्य, जनगणना एवं पुनर्गठन मंत्री/ जनपद प्रभारी मंत्री श्री प्रेम चन्द अग्रवाल द्वारा मंगलवार को टीएचडीसी नई टिहरी में जनपद स्तरीय आपदा की समीक्षा बैठक ली गई।

प्रभारी मंत्री द्वारा क्रमवार विद्युत, सड़क, पेयजल, सिंचाई, शिक्षा, लघु सिंचाई, आपदा, कृषि, पशुपालन आदि विभागों से आपदा से हुई क्षति की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

प्रभारी मंत्री जी ने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें, सड़क, पानी, विद्युत, खाद्यान्न आदि मूलभूत आवश्यकताओं के कार्य प्राथमिकता पर करना सुनिश्चित करें, अधिकारियों के फोन 24 घण्टे ऑन रहें, सभी फोन कॉल रिसीव/कॉल बैक करें। जनता को राहत देना पहली प्राथमिकता है।
उन्होंने कहा कि उनके द्वारा क्षेत्र का भ्रमण करने के साथ ही लगातार दूरभाष के माध्यम से भी मॉनिटरिंग की जा रही है, कहीं कोई लापरवाही न हो, इस बात का ध्यान रखा जाये।

प्रभारी मंत्री जी ने कहा कि आपदा के दृष्टिगत अधिकारी/कर्मचारी फिल्ड में जाकर साइट का लगातार निरीक्षण करते रहें।

आपदा प्रभावितों को तत्काल क्षति की विभागीय सहायता देना सुनिश्चित करें, आपदा क्षति के प्राकल्लन तत्काल निर्धारित प्रारूप पर प्रस्तुत करें।

एनएच, बीआरओ और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रार्न्तत राष्ट्रीय राजमार्गों, राज्य मार्गों के संवेदनशील स्थानों पर दोनों साइड से कार्मिक तैनात करने जेसीबी तैनात रखने के निर्देश दिये गये।

इस बैठक में मंत्री जी को जनपद में आपदा से हुई क्षति, सड़कों की स्थिति एवं अन्य जानकारी से अवगत कराया गया।
बताया गया कि आपदा प्रभावितों को तत्काल ही राहत सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।
आपदा क्षति के कुछ प्राकल्लन प्राप्त हो चुके हैं, शेष भी जल्द ही प्राप्त कर शीघ्र ही कार्य प्रारम्भ कर दिये जायेंगे।गाड़ गधेरो एवं पुलियों को पार कर स्कूल जाने वाले बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत खण्ड शिक्षा अधिकारियों एवं प्रधानाचार्यों को अधिक वर्षा एवं संवदेनशीलता को देखते हुए अपने-अपने क्षेत्र के स्कूलों में छुट्टी करने हेतु अधिकृत किया गया है।

बैठक में सीडीओ मनीष कुमार, जिलाध्यक्ष भाजपा राजेश नोटियाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

एम्स,ऋषिकेश व रोड ट्रांसपोर्ट विभाग की संयुक्त पहल पर प्रदेश के सभी 13 जिलों में फर्स्ट रिस्पांडर्स ट्रेनिंग प्रोग्राम किया गया आयोजित ,जिसमें प्रथम एवं द्वितीय चरण में 50 – 50 लोगों के बैच को दिया गया प्रशिक्षण।

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-दिल्ली में एमसीडी चुनाव में जीत पर आम आदमी पार्टी के सल्ट विधानसभा अध्यक्ष गिरीश सत्यवली ने जनता का जताया आभार।

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-विधायक नेगी का बड़ा बयान, लोकतंत्र का गला घोट रही भाजपा ।

khabargangakinareki

Leave a Comment