Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsअल्मोड़ाउत्तराखंडविशेष कवर

ब्रेकिंग:-स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पशु चिकित्सालय ढोलीगांव एवं आंगनबाड़ी केंद्र पजैना में फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज ।

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पशु चिकित्सालय ढोलीगांव है एवं आंगनबाड़ी केंद्र पजैना में फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज ।

रिपोर्ट – (चन्दन सिंह बिष्ट) भीमताल ओखलकांडा

ओखलकांडा भीमताल:-
देश आज 77 वे स्वतंत्रता दिवस मनाया रहा है वही पहाड़ से लेकर मैदान तक देशभक्ति के कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं और देशभर में तिरंगा यात्रा और हर घर तिरंगा अभियान के तहत बाइक रैली, जनसभा और इवेंट्स किए जा रहे हैं तो वहीं पशु चिकित्सालय ढोलीगांव स्थित एवं आंगनबाड़ी केंद्र पजैना में ध्वजारोहण प्रातः 9 बजे किया गया, आंगनबाड़ी केंद्र पजैना में गीता देवी ने झंडा फहराया तो वही पशु चिकित्सालय ढोलीगांव में खिला भनवाल ने ध्वजारोहण किया।
इस दौरान बड़ी संख्या आसपास के ग्रामीण व युवा एवं बच्चों ने और विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे ।ध्वजारोहण के बाद पशु चिकित्सालय ढोलीगांव एवं पजैना आंगनबाड़ी केंद्र में मेरी माटी मेरा देश अभियान जानकारी एवं शपथ दिलाई गई । और देश की एकता और अखंडता को मजबूत करने का संकल्प लिया। झंडारोहण के मौके पर गीता देवी ,खिला भनवाल (राजेंद्र आर्या सैनिक) मोहित कुमार आर्या ,रोहित सिंह बिष्ट ,आनंद भनवाल ,अंकित सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।

Related posts

मूल्य आधारित स्वास्थ्य देखभाल के लिए साक्ष्यों का विश्लेषण जरूरी – स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने गुणवत्ता परक स्वास्थ्य सेवाओं पर किया मंथन।

khabargangakinareki

इस रा.प्रा.वि. में कार्यरत सहायक अध्यापक को विभागीय कार्यों में लापरवाही, उदासीनता, छात्रहित एवं उनकी सुरक्षा के प्रतिकूल आचरण करने पर किया गया निलम्बित।

khabargangakinareki

Uttarakhand सरकार का लक्ष्य पर्यटन और आतिथ्य क्षेत्र में निवेश बढ़ाकर अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना और रोजगार पैदा करना है।

khabargangakinareki

Leave a Comment