Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तराखंडखेलटिहरी गढ़वालदिन की कहानीदेहरादूनराजनीतिकविशेष कवरस्टोरीस्वास्थ्यहरिद्वार

ब्रेकिंग:-चमोली गढ़वाल से चार मरीजों को पहुँचाया गया हेली एंबुलेंस से एम्स ऋ​षिकेश।

ऋषिकेष:- बुधवार को चमोली गढ़वाल से चार मरीजों को हेली एंबुलेंस से एम्स ऋ​षिकेश पहुंचाया गया है।
जिनमें से दो मरीजों को ट्रॉमा इमरजेंसी और दो अन्य मरीजों को मेडिसिन इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है।
जहां उनकी आपात चिकित्सा के साथ ही सघन स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है।
एम्स प्रशासन के अनुसार भरत सिंह 48 वर्ष निवासी पिलखी चमोली और सिंहद्वार, जोशीमठ निवासी दरवान सिंह 58 वर्ष को एम्स की मेडिसिन इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है, चिकित्सकों के अनुसार इमरजेंसी रेड एरिया में भर्ती दोनों मरीजों की स्थिति फिलहाल गंभीर बताई गई है।

इनमें भरत सिंह स्ट्रोक से ग्रसित हैं जबकि दरवान सिंह बाईं साइड से लकवे से ग्रस्त हैं।

जिन्हें इमजेंसी चिकित्सा दी जा रही है साथ ही उनकी सभी आवश्यक जांचें की जा रही हैं।

हेली एंबुलेंस से लाए गए अन्य दो पेशेंट्स में जोशीमठ निवासी मनीष पंवार 28 वर्ष छाती में चोट से ग्रसित हैं और उन्हें सांस लेने में तकलीफ है, जबकि एक अन्य मरीज मुजफ्फरनगर निवासी राकेश 55 वर्ष को जोशीमठ से यहां भर्ती कराया गया गया, जो कि सिर में गंभीर चोट से ग्रसित हैं, उक्त दोनों मरीजों का एम्स ट्रॉमा इमरजेंसी में उपचार चल रहा है।

जहां उनकी सघन जांच की जा रही है।

Related posts

ब्रेकिंग:-केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने अधिकारियों से ली बरसात के सम्बंध में जानकारी।

khabargangakinareki

कुंजापुरी मन्दिर के दर्शन कर लौट रहे श्रदालुओं की बस दुर्घटनाग्रस्त ।

khabargangakinareki

Kedarnath Dham Yatra 2024: सीएम धामी के उत्‍साह की झलक, बाबा केदार के दर पर बजाई डमरू

khabar1239

Leave a Comment