स्थान। नैनीताल ।
दिल्ली ब्लास्ट को लेकर पुलिस अलर्ट मोड़ पर फ्लैग मार्च निकाल दिया संदेश।
रिपोर्ट। ललित जोशी।
नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल समेत पूरे उत्तराखंड में दिल्ली ब्लास्ट के बाद हाई अलर्ट घोषित करने पर पुलिस अलर्ट मोड में नजर आई ।
जिसके चलते सरोवर नगरी नैनीताल में एसपी डॉ जगदीश चन्द्रा के नेतृत्व में दर्जनों पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने
फ्लैग मार्च निकाल कर आम जनमानस को संदेश दिया है पुलिस हर समय सतर्क है।
उन्होंने बताया नैनीताल जनपद के सभी बैरियर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
टूरिस्ट प्लेस, सार्वजनिक स्थलों, शॉपिंग मॉल, सिनेमाघरों तथा सभी भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सुरक्षा की दृष्टि से विशेष सतर्कता बरती जा रही है।
सरोवर नगरी नैनीताल व उसके आसपास प्रवेश करने वाले व्यक्तियों से पूछताछ करने के साथ ही उनको प्रवेश दिया जा रहा है।
वहीं उन्होंने कहा जनपद के प्रत्येक क्षेत्रों में दिन-रात्रि पुलिस पेट्रोलिंग की जा रही है।
ताकि आम जनता में सुरक्षा की भावना सुदृढ़ हो तथा असामाजिक तत्वों में डर बनी रहे।
डॉ जगदीश चन्द्रा ने लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें कोई संदिग्ध व्यक्ति या संदिग्ध वाहन नगर में दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
किसी भी बात से घबराने की चिंता न करें पुलिस जनता के साथ है जनता को भी सहयोग करना होगा। इस मौके पर पुलिस के तमाम अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
