सड़क सुरक्षा समिति की बैठक लेते हुए उत्तरकाशी जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने सड़क दुर्घटनाओं की मजिस्ट्रेट जांच में तेजी लाने के निर्देश सम्बंधित एसडीएम को दिए।
बुधवार को एनआईसी कक्ष में बैठक लेते हुए जिलाधिकारी ने सार्वजनिक सेवायान से दुर्घटना की समीक्षा करते हुए कहा कि मृतकों के आश्रितों को राहत राशि दिए जाने हेतु मजिस्ट्रेट जांच की आवश्यकता होती है इसलिए मजिस्ट्रेट जांच की कार्यवाही समयान्तर्गत सुनिश्चित की जाय।
जिससे कि मृतकों के आश्रितों को समय से राहत राशि वितरित की जा सकें।
जिलाधिकारी ने सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु तेज रफ्तार एवं शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस को दिये।
इसके अतिरिक्त ओवर लोडिंग औऱ नशे की हालत में वाहन चलाना और मोबाइल में बात करते हुए वाहन चलाने वालों के खिलाफ़ चालानी कार्यवाही करने को कहा।
परिवहन विभाग द्वारा माह जुलाई में 133 एवं पुलिस द्वारा 113 लोगों के चालान किये।